November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद जूरी समिति की बैठक महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया की अध्यक्षता में आज उनके निवास राजातालाब में संपन्न हुई। बैठक में दो बच्चों को इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल के हाथो छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की गई। बैठक में परिषद के जूरी समिति के कार्यकारी उपाध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल ने बताया की इस वर्ष के लिए दो बच्चे अमन ज्योति जाहिरे कोरबा तथा शौर्य प्रताप चंद्राकर ग्राम सेनचुआ, जिला धमतरी को छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। जबकि तीन अन्य बच्चे कुमारी उन्नति शर्मा, टिकरापारा, कुमारी जाह्नवी राजपूत, धमतरी तथा दुर्गेश सोनकर, दुर्ग को पिछले वर्ष ही छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था परंतु पिछले वर्ष कोविड महामारी के कारण समारोह नहीं होने से इस वर्ष उन बच्चो को पुरस्कार समारोह में शामिल करने की अनुशंसा जूरी समिति द्वारा की गई। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार प्रति वर्ष प्रदेश के अट्ठारह वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के द्वारा अपने अद्म्य साहस, वीरता एवं बुद्धिमत्ता से बिना अपने जान की परवाह किए दूसरे व्यक्तियों को नया जीवनदान देने के लिए दिया जाता है। पुरस्कार में राज्यपाल के हाथों प्रत्येक बच्चे को पन्द्रह हजार रुपए नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, वीरता पदक व ड्रेस प्रदान किए जाते हैं। इस पुरस्कार से बच्चों में परोपकार तथा शौर्य की भावना विकसित होती है। इस परिषद की जूरी समिति की अध्यक्ष महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।
बैठक में परिषद के महासचिव डां.अशोक त्रिपाठी और सह संयोजनक राजेन्द्र निगम कोविड नियमों के तहत अनुपस्थित रहे वहीं जूरी समिति की बैठक में ब्रिगेडियर एके दास, एनसीसी हैडक्वाटर, कोटा रायपुर, संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री दिव्या मिश्रा, परिषद के उपाध्यक्ष चंद्रेश शाह,  इंदिरा जैन संयुक्त सचिव छत्तीसगढ़ बाल कल्याण परिषद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT