राज्य के लोगों को योजनाओं के माध्यम से मिलेगी विभिन्न सुविधाएं-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
HNS24 NEWS January 13, 2022 0 COMMENTSरायपुर 12 जनवरी 2022/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बीरगांव नगर पालिका निगम के नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल देवांगन और सभापति कृपाराम निषाद को कार्यभार ग्रहण कराया।
कार्यभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज 12 जनवरी का दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन है।उन्होंने यहाँ रायपुर में लगभग 2 वर्ष का बहुमूल्य समय व्यतीत किया।ऐसे महापुरुषों की जयंती अवसर पर कार्यभार ग्रहण का यह समारोह विशिष्ट हो जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार के प्रति अटूट विश्वास व्यक्त करते हुए राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों में विजय दिलाया है।शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। बीरगांव ऐसा क्षेत्र जहां देश के सभी राज्यों के लोग निवास करते हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र में सर्वप्रथम लोगों को आवासीय पट्टा देने का कार्य किया जा रहा है। बीरगांव नगर पालिक क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य हम सभी को मिलकर पूरा करना है।इस क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने कारगार कदम उठाए जाएंगे।सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास के नए मॉडल प्रस्तुत किया है।सड़क,बिजली,सफाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सभी घरों में कई जा रही है।इसी तरह लोगों की स्वास्थ्य,स्वच्छ पेयजल और पर्यावरण के साथ-साथ बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट स्कूल संचालित किया जा रहा है। राज्य के सभी लोगों के लिए योजनाओं के माध्यम से विकास के कार्य किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर आवास और पर्यावरण, वन,परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर,नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया,रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर पंकज शर्मा,अन्य जनप्रतिनिधिगण,कलेक्टर सौरभ कुमार सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म