रायपुर/03 जनवरी 2022। जनवरी । बिरगांव नगर निगम चुनाव में विजयी कांग्रेस के सभी पार्षदों और कांग्रेस को समर्थन देने वाले निर्दलीय पार्षदों ने रायपुर ग्रामीण के विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात कर नव वर्ष की बधाई दी और एकजुटता का संकल्प लिया। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बिरगांव महापौर चुनाव में भाजपा का कोई भी षड्यंत्र और लोकतंत्र पर डकैती के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर एआईसीसी के सदस्य और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, पीसीसी महामंत्री और बिरगांव नगर निगम चुनाव में ऑब्जर्वर रवि घोष, मोतीलाल देवांगन, राजेंद्र साहू, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा सहित कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आमजन में बढते भरोसे और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिश्रम से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एकतरफा जनादेश मिला है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों को खंडित कर जनादेश पर डाका डालने का कुत्सित प्रयास कर रही है। बिरगांव की जनता ने अपना स्पष्ट जनादेश कांग्रेस के पक्ष में दिया है और अब 6 पार्षदों के समर्थन के बाद 40 सदस्य बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों की संख्या 25 हो गई है। कल होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस पार्षद पूरी तरह से एकजुट हैं और बिरगांव नगर निगम में कांग्रेस महापौर का निर्वाचित होना सुनिश्चित है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल