November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

 

माना और जिला चिकित्सालय पंडरी प्रथम चरण में कोविड अस्पताल के रूप में होंगे संचालित

 

कोविड नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने एवं टीकाकरण में गति लाने के दिए निर्देश

 

रायपुर 01 जनवरी 2022/कलेक्टरसौ रभ कुमार ने जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोरोना वायरस तथा इसके नवीन वेरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत् रखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके लिए यह आवश्यक है कि लोग कोविड से बचने के लिए नियमों का पालन करते रहे। उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मार्केट एरिया तथा अस्पतालों में ओपीडी में आने वालों सहित भीड़भाड़ वाली प्रमुख जगहों में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। 

 

कलेक्टर ने वर्तमान में लक्षण रहित ऐसे मरीज जो घर में परिवार से अलग रहना चाहते है, उनके लिए फुंडहर कोविड सेंटर को पुनः प्रारंभ करने कहा। इसी तरह प्रथम चरण में माना और जिला चिकित्सालय पंडरी को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाएगा। उन्होंने कोरोना टेस्टिंग एवं इसकी रिपोर्ट, बिस्तर की उपलब्धता, कंटेनमेंट जोन, ट्रेसिंग से छुटने वाले लोगों की जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में सीएमएचओ ने बताया कि विगत् 25 से 31 दिसंबर तक रायपुर जिलें में कोरोना संक्रमित 121 लोगों की पहचान हुई है। इसमें से 27 लोगों ने वैक्सिन नहीं लगवाया था। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी लोग अनिवार्य रूप से वैक्निशन कराएं। वैक्सिनेशन नहीं कराए लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रसार में वृद्धि होती है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें तथा निर्धारित किए गए मापदंड जैसे मास्क पहनना, सेनिटाइजर का उपयोग करना तथा फिजिकल डिसटेंस बनाने आदि का पालन करें। ऐसे लोग जिन्हें प्रथम डोज लग चुका है वे अनिवार्य रूप से दूसरा डोज लगवाए। उन्होंने इसके लिए नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पूर्व में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम को फिर से एक्टिव करने तथा 24ग×7 घंटे कार्य करने तथा नागरिकों को कोविड के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी देने और समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन कराने भी कहा।

 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  प्रभात मलिक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT