रायपुर 30 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक श्री मिलिंद पंधारकर भी उपस्थित थे।
जिला अग्रणी बैंक के प्रबधंक अमित रंजन ने जिले के बैंकिंग आकडों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले का सीडी अनुपात 101 प्रतिशत है जो की राज्य में सर्वाधिक है। बैठक में श्री मयंक चतुर्वेदी ने जिले में कृषि ऋण कुल ऋण का 7.17 प्रतिशत होने पर असंतोष प्रकट किया उन्होंने बैंकों को कृषि ऋण बढ़ाने हेतु निर्देशित किया ।
बैठक में शासन द्वारा संचालित मुद्रा योजना, पीएमस्वनिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, सीएमईजीपी, एमएमवायएसवाय अंत्योदय सहित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला उद्योग केन्द्र के मुख्य महाप्रबंधक वी. के. देवांगन द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत वर्ष 2021- 22 में जिले के लक्ष्य को प्राप्त कर लेने की जानकारी दी गई। जिला उद्योग केन्द्र एवं खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की योजनाओं सीपीईजीपी, एमएमवायएसवाय के लंबित प्रकरणों को उनके योग्यता के आधार पर स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान एनआरएलएम की समीक्षा बैंकवार की गई तथा स्वीकृत प्रकरणों को सप्ताह के अंदर वितरित एवं लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान पीएमस्वनिधि के समस्त हितग्राहिओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पीएमएसबीवाय, पीएमजेजेवाय से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में शासन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म