कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत किये जाने के भूपेश बघेल सरकार के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत : शैलेश नितिन
HNS24 NEWS March 9, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर 09 मार्च 2019। सरकारी कर्मचारियों को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत डीए दिये जाने के कांग्रेस सरकार के फैसले का स्वागत करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि किसान, मजदूरों के बाद अब नौजवान और सरकारी कर्मचारियों से किये गये वादों को निभाने का भूपेश बघेल का संकल्प इस निर्णय से स्पष्ट है। पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार ने 1 जनवरी 2018 और 1 जुलाई 2018 के डीए की राशि से भी सरकारी कर्मचारियों को वंचित रखा था लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने फैसले से स्पष्ट कर दिया है कि किसानों, मजदूरों के साथ-साथ कर्मचारी हित भी भूपेश बघेल सरकार की प्राथमिकता में है। पहले ही किसानों को कर्जमाफी और धान की 2500 रू. प्रतिक्विंटल में खरीद जैसे फैसलों से छत्तीसगढ़ के व्यापार-व्यवसाय, छोटे उद्योग धंधों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। कर्मचारियों का 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को और गतिशील बनायेगा।
पुलिस कर्मियों के लिये सप्ताहिक अवकाश सहित सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के लिये समिति बनाने के लोकहितकारी फैसलों का भी कांग्रेस ने स्वागत किया है।