20 वर्षीय की युवती की धारदार हथियार से हत्या,… जल्द ही गिरफ्त में होंगे आरोपी : पंकज
HNS24 NEWS September 15, 2020 0 COMMENTSअरुण गुप्ता : सीधी : जिला मुख्यालय से सटे पनवार चौहानन टोला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 20 वर्षीय युवती की अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी फरार हो गया। मौके पर जमोड़ी तथा कोतवाली पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले तथा पुलिस कप्तान पंकज कुमावत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किए।वही आरोपी तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत दो थानों की पुलिस लगी है लेकिन खबर लिखे जाने तक सफलता हाथ नहीं लगी थी।
*क्या था पूरा मामला*
बीते सोमवार को सुबह 8:00 बजे के लगभग जमोडी थाना अंतर्गत पनवार चौहानन टोला में मृतका रीना शुक्ला पिता विश्वनाथ राम शुक्ला के घर में घुसकर अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया है। सूचना मिलते ही जमोड़ी तथा कोतवाली पुलिस समेत एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किए। तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतका का भाई से अक्सर होता था विवाद_____सूत्र
वही विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका रीना शुक्ला से भाई के साथ हमेशा अनबन बनी रहती थी बताया गया कि मृतका के बाहर आने जाने पर भी पाबंद कुछ दिन पहले लगाया गया था। नाम नहीं छापने की शर्त पर मृतका के फ्रेंड ने बताया कि वह अक्सर गुमसुम सा रहा करती थी तथा कुछ भी पूछने पर फैमिली प्रॉब्लम बता कर बात को टाल दिया करती थी। मृतका के दोस्त के द्वारा बताया गया कि दो भाई फौज में है जो अक्सर बाहर रहते हैं तथा एक भाई घर में ही रहता है बताया गया कि घटना के वक्त मृतका पुराने घर के कच्चे मकान पर थी। खैर मामला जो भी हो पुलिस तफ्तीश में साफ हो जाएगा।
जल्द ही आरोपी हो गए गिरफ्त में : कप्तान
पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के मार्गदर्शन में 2 थानों की पुलिस बल आरोपियों की पतासाजी करने के लिए लगी हुई है। तथा संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ भी चल रही है। कप्तान द्वारा बताया गया कि आरोपी चाहे कोई भी हो वह हमारे जल्द ही गिरफ्त में होगा।
जमोड़ी थाना अंतर्गत पनवार चौहानन टोला की पूरी घटनाक्रम है जहां प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होता है पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी जल्द ही हमारे गिरफ्त में होंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म