सरकार ने सदन में काले कारनामे सामने आने के डर से समय पूर्व सत्रावसान कराया : बृजमोहन
HNS24 NEWS December 15, 2021 0 COMMENTSरायपुर /15 दिसंबर/ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा सत्र का समय पूर्व सत्रावसान को अलोकतांत्रिक , असंसदीय , अव्यवहारिक, अन्यायपूर्ण ,एवं प्रदेश के सवा दो करोड़ जनता का गला घोटने वाला कृत्य बताते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही लोकत्रांतिक मूल्यों का हनन करने व सदन में चर्चा से भागने का रहा है।
अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का हमेशा प्रयास सदन में चर्चा से भागने का ही रहा है। सरकार चर्चा से घबराती है ,किसी भी मामले में सौहार्दपूर्ण चर्चा करना ही नही चाहती । उन्हें यही डर रहता है कि उनकी मनमानी, काली करतूतों व भ्रष्टाचार की परते उखड़ जाएगी । अभी भी छोटा शीतकालीन सत्र का आयोजन कर सरकार चर्चा से बचना चाहती थी , और हद तो तब हो गई जब आज एक अतिरिक्त कार्यसूची जारी कर बिना विपक्ष से चर्चा किए अचानक सदन का सत्रावसान करा दिया गया ।
अग्रवाल ने आज विधायक ननकीराम कंवर, शिवरतन शर्मा ,नारायण चंदेल ,सौरभ सिंह के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर समय पूर्व सत्रावसान किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि विपक्ष के बिना चर्चा, विपक्ष के बिना सहमति लिए इस प्रकार का सरकार का कृत्य किया जाना कहीं से भी उचित नहीं है ।प्रदेश सरकार का यह कृत निन्दनीय ही नही बल्कि प्रदेश के ढाई करोड़ जनता के आवाज दबाने वाला व लोकतंत्र का गला घोटने वाला कृत्य है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया