November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे ने किसानों से अपील की थी कि वे धान बेचने में 25% बारदाना देवें, परन्तु उनकी यह अपील अब किसानों पर आतंक के रूप में टूटा है। किसानों से 25% के बदले 50% तक बारदाना मांगा जा रहा है। देवभोग के एक किसान से तो 100% बारदाना ले लिया गया। बारदाना के लिए ना नुकुर करने वाले किसानों को टोकन के लिए भी भटकना पड़ रहा है।

दूसरी तरफ जिन किसानों ने खरीफ के लिए ब्याजमुक्त अल्पकालीन ऋण मई- जून में लिया है जिसे चुकाने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 है और जिन्होंने रबी के लिए सितंबर माह में ऋण लिया है जिसे चुकाने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है उनके ऋण की राशि को धान बेचे जाने के बाद किसान के सहमति के बिना ऋण में समायोजित किया जा रहा है। लेखनीय है कि यह ऋण की राशि ब्याज मुक्त है किसान इसका उपयोग अपने कृषि संबंधी कार्य मे निर्धारित तिथि तक कर सकते हैं परंतु इस प्रकार बिना सहमति के राशि का समायोजन घोर निंदनीय है, किसान विरोधी है।

दुर्भाग्य की बात यह है कि इसप्रकार की कार्यवाई बेमेतरा जिला में ही हो रही है जहाँ के निवासी स्वयं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे  हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल जी तो आजकल उत्तरप्रदेश के निवासी हो गए हैं जहाँ वे आत्मप्रशंसा में मुग्ध हैं।
ऐसे समय मे अपनी गुहार लगाने किसान जाएं तो जाएं कहाँ। यह कृत्य घोर निंदनीय है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT