रिसाली के 40 वार्डों में 163 प्रत्याशी 5 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर,
HNS24 NEWS December 7, 2021 0 COMMENTSदुर्ग भिलाई : नगर निगम चुनाव का कल नाम वापसी का अंतिम दिन था। रिसाली के 40 वार्डों में 163 प्रत्याशी 5 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर, निर्दलियों ने भी बढ़ाई चिंता , रिसाली ।रिसाली नगर निगम चुनाव में अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद सभी वार्डों की स्थिति साफ हो गई है ,प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरण कर दी गई । रिसाली निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेसी खेमे में गुटबाजी का असर भी चुनाव में दिख सकता है। कई दिग्गज मैदान में उतरे गुटबाजी के साथ जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का प्रभाव इस चुनाव में हावी रह सकता है, कांग्रेस की ओर से कमान संभाले ताम्रध्वज साहू ने जरूर दावेदारों को अनुशासन हीनता पर कार्रवाई की बात कही थी लेकिन फिर भी कार्यकर्ता नहीं माने हैं, वे निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं। वहीं पार्टी गाइडलाइन को ध्यान में रखकर कांग्रेसियों ने नाम वापस भी लिया है। तो वहीं बीजेपी खेमे में सबसे ज्यादा फूट देखी जा रही है चुनाव चिन्ह वितरण के दौरान बीजेपी खेमे के सबसे ज्यादा लोग रिसाली निगम के परिसर में देखे गए।जिसमें विपिन सिंह, कमलेश हिरवानी, गोविन्द राम साहू, रीना नैय्यर, विमलेश जैन,आशपुरण चौधरी मैदान में डटे हैं। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निगम भिलाई के छाया सभापति रहे चुम्मन देशमुख भी इस बार वार्ड 30 से मैदान में डटे हुए है।
वार्डों में सीधी टक्कर कांग्रेस और भाजपा में
वार्ड 1 प्रीति कौर कांग्रेस से सविता धवस बीजेपी से, वार्ड 8 चन्द्रभान ठाकुर कांग्रेस से तो बीजेपी से पालू राम धुर्वे, वार्ड 11 से केशव कुमार बंछोर कांग्रेस से तो उजियार सिंह पंवार भाजपा से वार्ड 12 से तारामति साहू बीजेपी से वहीं कांग्रेस से सनीर साहू, वार्ड 35 लक्ष्मी बाई कांग्रेस से बीजेपी से खिलेंद्र चंद्राकर के बीच सीधी टक्कर है।
वार्डों की स्थिति हुई साफ, जाने कितने प्रत्याशी वार्ड में वार्ड 3,4,5,7,10,16,22,27,32,39 और 40 में 3 प्रत्याशी, वार्ड 9,18,19,21, 28, 29,30,31,37 और 38 में 4 प्रत्याशी, वार्ड 2,6,13,20,25 और 33 में 5 प्रत्याशी, वार्ड 14,17,26 और 34 में 6 प्रत्याशी, वार्ड 15,23 और 24 में 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।चुनाव चिन्ह आवंटन में देरी के चलते वार्ड 14 से 26 तक अभ्यर्थी दोपहर 3:00 बजे से 8 बजे तक इंतजार किए।
47 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
देर शाम को मिली जानकारी अनुसार 47 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी लिया कांग्रेस और भाजपा के कई दावेदारों ने राहत की सांस ली है। 40 वार्डों में कुल 163 प्रत्याशी मैदान में है।
अंततः रिसाली वार्ड क्रमाक 27 मैत्री नगर से वरिस्ठ भाजपा नेता पप्पू चन्द्राकर की पत्नी सुनन्दा चन्द्राकर मैदान में उतरी।
नगर निगम रिसाली के वार्ड 27 मैत्री नगर में राज्य सभा सदस्य सुश्री सरोज पाण्डे का निवास स्थान है।यहां से पप्पू चन्द्राकर, (लोकसभा सांसद विजय बघेल के कट्टर समर्थक) ने अपनी पत्नी सुनन्दा चंद्राकर के लिये पार्षद पद का टिकट मागा था, जो कि महापौर पद की दौड़ में शामिल थी, लेकिन यहां से भाजपा ने राजेन्द्र यादव व कांग्रेस से अवदेस यादव को टिकट दिया हैं।यहां सिर्फ तीन प्रत्यासी मैदान में है। नगर निगम रिसाली का सबसे रोचक वार्ड हो गया है। सबकी निगाहें टिकी हुई है, दिखना यह है कि इस चुनाव में रिसाली से कौन बाजी मारता है।