November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट “ओमिक्रॉन” की समुचित निगरानी और व्यापक सावधानी बरतने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज विभागीय बैठक बुलाई। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा यह वायरस साउथ अफ्रीका से आई है। इससे बचने के लिए हमें सावधानियां बरतनी चाहिए। अभी छ ग के लिए चिंता की जरूरत नहीं है, तथा यहां अभी तक लक्षण देखने को नहीं मिली है।जो लोग विदेश से आ रहे हैं,अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा कर जिले में आने वाले व्यक्तियों के लिए सात दिनों का होम-क्वारेंटाइन अनिवार्य है,अगर किसी को बुखार है उसे लक्षण है और वह छुपाता है तो उससे दूसरे को फैलेगा और उससे किसी और को फैलेगा,मानों 40 लोगो को हुआ तो उनके माध्यम से और 40 लोगों को दे सकते हैं, यह गंभीर रूप ले सकती है। लोग इंजेक्शन लगा लिए है ।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा  मीडिया के माध्यम से ही कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ वेक्सीनेस में बहुत पीछे हैं, और इतने लोग मर गए हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि मैं कहता हूं कि छत्तीसगढ़ में 90 परसेंट से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है छत्तीसगढ़ पीछे नहीं है मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाई जा रही है जो कि गलत है ।

इसका प्रभाव में कम आ रहा है लेकिन हमारा टारगेट है उसे पूरा करना है मुझे उनसे मालूम किया था हजारों की छत्तीसगढ़ी बहुत पीछे है लेकिन हम पूछे नहीं हो चुका है 90 पर से ज्यादा छत्तीसगढ़ में पहली स्टेफ में 90 परसेंट से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है छत्तीसगढ़ पीछे नहीं है मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैलाई जा रही है जो कि गलत है और दूसरी स्टेफ वैक्सीनेशन 50 परसेंट मध्यप्रदेश में 60 पर्सेंट और  कहीं ना कहीं कमी हो रही है इसकी चिंता जनक है।

कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश,
कलेक्टर ने सीएमएचओ से नए वेरिएंट से बचाव एवं उसकी त्वरित पहचान के लिए कोविड-19, जांच की संख्या बढ़ाने कहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नए वेरिएंट की पहचान एवं निगरानी के लिए रोज आरटीपीसीआर जांच में धनात्मक आने वाले कम से कम पांच प्रतिशत सैंपलों को डब्ल्यू.जी.एस. जांच के लिए भेजा जाएगा। कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क लगाना, परस्पर दूरी एवं समय-समय पर हाथ धोने की आदतों के पालन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने कहा गया हैं।
क्रमांक//

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT