नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 बीरगांव में आज तीन अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया
HNS24 NEWS November 29, 2021 0 COMMENTSरायपुर 29 नवम्बर 2021/रायपुर जिले में आज नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नगर पालिका निगम बीरगांव में आज 29 नवंबर तक 3 वार्डो के लिए 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 के निर्वाचन के लिए आज तक किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया है।
नगर पालिका निगम बिरगांव के रिटर्निंग ऑफिसर श्री बी बी पंचभाई ने बताया कि वार्ड क्रमांक 9 अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 22 ( अनुसूचित जाति (मुक्त) ) तथा वार्ड क्रमांक 24 अनारक्षित (मुक्त) के लिए 1-1 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2021 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 दिसम्बर 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थियो से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 दिसम्बर 2021 अपरान्ह 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 6 दिसम्बर 2021 को अर्भ्यिर्थता वापसी के बाद किया जायेगा। मतदान 20 दिसम्बर 2021 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 दिसम्बर 2021 को सुबह 9 बजे से की जायेगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल