महाशिवरात्रि पर्व पर बालसमुंद पलारी में भंडारा एवं सुआ नृत्य का आयोजन :ओमप्रकाश खुटे
HNS24 NEWS March 4, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : पलारी 04 मार्च महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर हर्ष उल्लास के साथ एक दिवसीय मेला का आयोजन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पलारी में किया गया।जिसमें कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी लोग बढ़-चढ़कर भाग लिए। भंडारा एवं सुआ नृत्य की आयोजन किया गया। जिसमें आसपास गांव के बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर सुआ नृत्य मे भाग लिया गया। आमजन महादेव का दर्शन लाभ लिए एवं भंडारा मे उपस्थित होकर भगवान भोलेनाथ का प्रसाद का वितरण किया गया ।
पलारी मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है । 6 मसीय रात में यहां का बालसमुंद तलाब को खोदा गया था तब वहीं से एक शिवलिंग प्राप्त हुई उस शिवलिंग की स्थापना मंदिर में किया गया तब से इसकी विशेष मान्यता है। सिद्धेश्वर मंदिर पलारी, सिरपुर मंदिर, लक्ष्मणेश्वर मंदिर खरौद एक ही समय का बना हुआ है और तीनों मंदिरों का मान्यता है। पुरातत्व विभाग के द्वारा मंदिर संरक्षित है । पर्यटन विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्राचीन मंदिरों में उकेरी गई आकृतियों को खंगाला गया पूरा छत्तीसगढ़ में एक पलारी में ही पुष्पक विमान का चित्रण पाया गया था, जो अपने आप में बहुत बड़ी गौरव की बात है पलारी निवासी और आसपास के लोग दैनिक रूप मंदिर दर्शन के लिए आते हैं। बारह मासी त्योहार में भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया जाता है। साथ ही बालसमंद पलारी में विभिन्न प्रकार के और भी मंदिर है जिसमें कृष्ण मंदिर,संतोषी माता की मंदिर, राम मंदिर, दुर्गा माता की मंदिर, गुरु घासीदास जी की मंदिर है , लेकिन एक विशेष और देव का पूजा किया जाता है वह सिद्ध बाबा है ,जो इस मंदिर में विराजमान है। सिद्ध बाबा अपने आप में प्राचीन कला से बना हुआ एक मूर्ति है जिसको आसपास के लोग पूजा करते हैं और मनोकामना सिद्ध होने की बात आमजन करते हैं और विशेष पूजा का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा के समय बृहद मेला पलारी में आयोजित की जाती है।
महाशिवरात्रि कार्यक्रम मे विशेष रूप से ओप्रकाश खुटे ( महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग छत्तीसगढ़) पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भूषण ठेठवार,सचिव लाला वर्मा, देवांगन समाज के अध्यक्ष राजेश देवांगन, धीवर समाज के अध्यक्ष हिंगलाज धिवर,गौरीशंकर,एडवोकेट भरथरी वर्मा,लीलाधर चंद्राकर सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे।