सविधान से समय-समय पर खिलवाड़ करने वाले लोग हीं संविधान दिवस पर कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं – बृजमोहन अग्रवाल
HNS24 NEWS November 27, 2021 0 COMMENTSरायपुर / 26 नवंबर / भारत के संविधान के प्रति जिन लोगों की आस्था नहीं है और जिन लोगों ने अपने स्वार्थों के चलते समय-समय पर संविधान के साथ खिलवाड़ किया। संविधान को दरकिनार कर शासन किया है, ऐसे सारे लोग आज संविधान दिवस पर देश के अनेक जगहों पर कार्यक्रम का बहिष्कार कर रहे हैं। यही है इनके संविधान के प्रति इनकी सम्मान व इनकी असली नीयत। यह उदगार भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सड्डू बीएसयूपी कॉलोनी में आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के लोकार्पण एवं मितानिन सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किया ।
अग्रवाल ने कहा कि देश में आज हर व्यक्ति को बराबरी के साथ रहने व जीने का हक मिला है वह सिर्फ बाबा साहब के कारण ही है। सभी को समाज में बराबरी का हक बाबा साहब ने दिलाया। आज भारतीय संविधान दिवस है जब हम उन्हें याद कर रहे हैं। इसी अवसर पर यहां पर जो मूर्ति का लोकार्पण समारोह है वह हमें हमेशा याद दिलाएगा, हमें जो अधिकार मिले हैं वह बाबा साहब के कारण ही है।
अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पहली बार 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में पूरे देश में मनाने का निर्णय लिया था। भारतीय संविधान लोकतंत्र का धर्मग्रंथ है। इस दिन हम भारत के संविधान की गरिमा को अक्ष्क्षुण बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। ऐसे समय में भी कुछ दल व लोग राजनीति कर रहे हैं, यह भारत के भविष्य के लिए उचित नहीं है ना उनके खुद के भविष्य के लिए उचित है।
कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हमें सभी के लिए बराबरी से काम करने का रास्ता दिखाया है। उनके रास्ते पर चलकर ही प्रदेश एवं देश का विकास किया जा सकता है उन्होंने इस अवसर पर बीएसयुपी कॉलोनी के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई ।
भाजपा नेता राजीव अग्रवाल ने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक समरसता का जो संदेश दिया है यही भारत को उन्नति और प्रगति की दिशा में ले जाएगा। बाबा साहब का बनाया संविधान आधुनिक भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा हमारे संविधान में आधुनिक भारतीय समाज की परिकल्पना की गई है।
कार्यक्रम स्थल पर वार्ड एवं आसपास से आए मितानिन बहनों को कोविड काल में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पार्षद सुशीला धीवर, प्रीतम महानंद, निरंजन दीप, तारा सिंह, राधा बघेल, लोहा राठी, विकास सिंह, उमाशंकर साहू, योगिता दीप, मधुबाला चौहान, श्रद्धा शुक्ला, शशि डेहरिया, खेमलाल कोसरे सहित स्थानीय कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।