November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : यातायात रायपुर दिनांक 26 नवंबर 2021 राजधानी रायपुर महानगर के रूप में विकसित होने के साथ ही साथ स्मार्ट सिटी के रूप में भी तेजी के साथ विकास कर रहा है। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम सुचारू संचालन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा तरह-तरह के प्रयोग कर व्यवस्था बनाई जा रही है, इसी क्रम में शहर में संचालित सवारी ऑटो चालकों में एकरूपता लाने एवं स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था संचालन हेतु यातायात नियमों के पालन पालन कर वाहन चलाने यातायात जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया जिसका नाम *मोर रायपुर मोर ऑटो* रखा गया है।

*मोर रायपुर मोर ऑटो* यातायात जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को न्यू बस स्टैंड भाटा गांव परिसर में आयोजित किया गया जिसमें *जिला दंडाधिकारी रायपुर श्री सौरभ कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री प्रभास मलिक* की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के शुभारंभ में *उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर* द्वारा *”मोर रायपुर मोर ऑटो”* यातायात जन जागरूकता अभियान का उद्देश्य बताते हुए इस अभियान का उद्देश्य शहर में संचालित सभी प्रकार के सवारी ऑटो चालकों का चरित्र सत्यापन करना जिन ऑटो चालकों का चरित्र सत्यापन पूर्व मे हो चुका है उन्हें अपना एड्रेस अपडेट कराना पड़ेगा, गोला नंबर वही रहेगा किंतु जिन्हें गोला नंबर नहीं मिला है वह 31 दिसंबर तक यातायात पुलिस रायपुर के पास अपना चरित्र सत्यापन फार्म भरकर जमा करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल ऑटो चालक मालिक से संपर्क किया जा सके।
*दूसरा* स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट ऑटो का संचालन किया जाना जिसमें ऑटो चालकों का जो गणवेश निर्धारित किया गया है उसी के तहत ऑटो का संचालन करना ताकि सभी ऑटो चालकों में समानता दिखाई दे।

*तीसरा* शहर के भीतर ऑटो स्टॉपेज का निर्धारण करना जिसके तहत प्रमुख मार्गों पर एक निर्धारित स्थल पर ऑटो स्टॉपेज का निर्माण कर रजिस्टर्ड ऑटो का संचालन किया जाना एवं एक निर्धारित मार्ग पर ही ऑटो का संचालन किया जाना।

*चौथा व प्रमुख* ऑटो संबंधी समस्त दस्तावेजों का दुरुस्तीकरण पूर्व में कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा यात्री वाहनों में परमिट/फिटनेस की वैधता में छूट प्रदान की गई थी किन्तु अब सभी वाहन चालकों को परमिट फ़िट्नेस इन्सुरेंस एवं अन्य दस्तावेज़ दुरुस्त करना आवश्यक होगा !

इसी प्रकार *यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन, भाटागांव बस स्टैंड में प्रीपेड बूथ का निर्माण, यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन* के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान सवारी ऑटो में सामान छूट जाने पर जिन ऑटो चालकों द्वारा यातायात पुलिस रायपुर के पास जाकर यात्रियों का सामान सुरक्षित पहुंचाया गया ऐसे *गुड सेमरिटर्न* को यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सम्मानित करते हुए मंचस्त अतिथियों के कर कमलों से उपहार स्वरूप ऑटो चालक वर्दी प्रदान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम के दौरान *ऑटो यूनियन के अध्यक्ष श्री कमल पांडे* द्वारा ऑटो संचालन के दौरान होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए ऑटो चालकों के लिए सुव्यवस्थित प्लानिंग करते हुए ऑटो स्टैंड की व्यवस्था करने निवेदन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी* द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया एवं उपस्थित ऑटो चालकों तो भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बधाई दी गई। इस दौरान मोर रायपुर मोर ऑटो यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में स्मार्ट ऑटो व्यवस्था का संचालन करना बताते हुए यातायात पुलिस के अभियान में शामिल होकर शहर की यातायात को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने में यातायात पुलिस का सहयोग करने अपील की गई।

इस दौरान *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल* द्वारा उपस्थित ऑटो चालकों से शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में ऑटो चालकों की भूमिका बताते हुए कहा गया कि कोई भी बाहर से आने वाला व्यक्ति का सामना सबसे पहले शहर के ऑटो चालकों से होता है जो ऑटो चालकों के व्यवहार से शहर में यातायात व्यवस्था की स्थिति का पता लगा लेता है अतः बाहर से जो भी यात्री आते हैं उन्हें ससम्मान ऑटो में बैठा कर सुरक्षित तरीके से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आप सब की हैं जिसे इमानदारी पूर्वक निभाना आपका कर्तव्य है इसी प्रकार शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में आपकी भूमिका सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है अधिकांश ऑटो चालक नियमों का पालन नहीं करते जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। अतः आपसे नियमों का पालन करेंगे व शहर मे स्मार्ट यातायात व्यवस्था मनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करने बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान *जिलाधीश रायपुर श्री सौरभ कुमार* द्वारा उपस्थित ऑटो चालकों को बधाई देते हुए उनके द्वारा ऑटो स्टॉपेज की मांग को जायज बताते हुए प्रशासनिक स्तर पर जल्द से जल्द ऑटो स्टॉपेज का निर्माण करने एवं रूट प्लान तैयार कर निर्धारित रूट पर ऑटो संचालन की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही ऑटो चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की गई। चौक चौराहों पर संकेतों का पालन करने व सवारी के लालच में कंपटीशन कर यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करना बताया गया।

कार्यक्रम के *समापन* में *उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सदानंद सिंह विंध्यराज* द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित ऑटो चालकों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर बधाई दी गई साथ ही यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना चरित्र सत्यापन एवं वाहनों का कागजात दुरुस्ती करण करने हेतु बताते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।

उक्त कार्यक्रम में लगभग दो हजार की संख्या में ऑटो चालक उपस्थित हुए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT