रायपुर, 3 मार्च 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने सन्देश में कहा है कि भगवान शिव की आराधना का यह पर्व पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा- भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भगवान शिव दुःखों को हरने वाले और सभी का कल्याण करने वाले देवता हैं। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के सुख -समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम
रायपुर, 03 मार्च 2019, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मार्च को कबीरधाम और दुर्ग जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर से दोपहर 12.10 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर 12.40 बजे कबीरधाम जिले के ग्राम डोंगरिया पहुंचेंगे और वहां किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 2.10 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड स्थित ठकुराईन टोलाघाट पहुंचेंगे और महाशिवरात्रि मेला मिलन समारोह में शामिल होंगे। वे अपरान्ह 3.40 बजे पाटन विकासखण्ड के ग्राम कौही और शाम पांच बजे आमालोरी में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम 6.30 बजे पदुमनगर भिलाई-3 आएंगे और वहां के शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व में शामिल होंगे। वे भिलाई-3 स्थित अपने निवास में रात्रि विश्राम करेंगे।