कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के प्रयासों से मिली विभिन्न ग्रामों को अनेक विकास की मिली सौगात
HNS24 NEWS November 20, 2021 0 COMMENTSरायपुर : कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के प्रयासों से विभिन्न ग्रामों को नौ सड़कों की सौगात मिली है। सरगुजा, बेमेतरा, बस्तर और रायपुर के विभिन्न ग्रामों में नवीन सड़कें पुल-पुलियों के निर्माण के साथ सड़क उन्नयन व नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। गत माह इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संदर्भित बैठक में छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत कुल 12 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन दिया गया था। तद्संबंध में उक्त कार्यों में से निम्नलिखित 11 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई थी। इनमें से 9 सड़कों के निर्माण, उन्नयन व नवीनीकरण शामिल है। इसके लिये मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। मंत्री अमरजीत भगत के निरंतर प्रयासों प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ी है।उपरोक्तांतर्गत सीतापुर चिरंगा घण्टाडही गोविदपुर मार्ग पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य, सीतापुर केरजू से एन.एच 43 पहुंच मार्ग पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, पेंट से मैनपाट तक मार्ग पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य, सीतापुर चलता से हरांमार तक सड़क निर्माण पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य, सीतापुर बिसरपानी से सुपलगा, सोनतराई व्हाया भूसू गेरसा मार्ग (कि. मी. 1 से 3 एवं 6 से 8) का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, दरिमा से मैनपाट, अंबिकापुर – दरिमा-नवानगर मार्ग (हवाई पट्टी एवं ब्लॉक मुख्यालय तक मुख्य मार्ग) निर्माण उन्नयन व नवीनीकरण किया जाएगा।उपरोक्त विकास कार्य लगभग 140 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से किए जाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में दो और विकास कार्यों के लिये निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का चहुँमुखी विकास दिखाई दे रहा है। उन्होंने हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखकर योजना बनाई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय