November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

दुर्ग 19 नवंबर, 2021।,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने आज दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत रावेलीडीह में 46 लाख 50 हजार रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने 26 लाख 50 हज़ार रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण और 20 लाख रुपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत रवेलीडीह के सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने ग्रामीणों की मांग पर मिनीमाता व्यवसायिक परिसर, डबरी तालाब में निर्मला घाट निर्माण, डबरीबांदा में दो निर्मला घाट निर्माण, मुस्लिम कब्रिस्तान में शेड निर्माण और समुदायिक भवन परिसर में शौचालय निर्माण और मंच निर्माण की घोषणा की।

मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की दूरदर्शिता की वजह से आज छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी बेहतर स्थिति में है। कोरोना जैसी भयावह महामारी के बावजूद छत्तीसगढ़ में वित्तीय स्थिति पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा और अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ वित्तीय मामलों में संतुलन बनाए रखा। कभी किसी ने सपने में नहीं सोचा होगा कि गोबर बिकेगा। लेकिन हमारी सरकार की दूरदर्शिता सोच है कि छत्तीसगढ़ विश्व का ऐसा राज्य है जहां गोबर भी खरीदा जाता है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की सुविधाओं के लिए 2023 के अंत तक हर घर तक नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है। जिसके लिए हमारी सरकार और मेरा विभाग तेजी के साथ कार्य कर रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लगभग 3 साल पूरे हो चुके हैं। और हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए कार्य कर रही है। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। और हमारी कांग्रेस की सरकार 2023 के अंत तक आते-आते धान खरीदी का समर्थन मूल्य 25 सौ से बढ़ाकर 28 सौ रुपए से ज्यादा देने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि 6 लाख 50 लाख रुपए की लागत साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन, 6 लाख 50 हजार रुपए की लागत से देवांगन समाज के लिए सामुदायिक भवन, 6 लाख 50 हज़ार की लागत से अन्य सामुदायिक भवन एवं 7 लाख रुपये की लागत से बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। वहीं 10 लाख रुपए की लागत से शासकीय उचित मूल्य की दुकान का भूमिपूजन एवं 10 लाख रुपये की लागत से मिनीमाता व्यवसायिक परिसर निर्माण का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर दुर्ग जिला पंचायत सभापति  पुष्पा भुवनेश्वर यादव, ग्राम पंचायत रावेलीडीह की सरपंच  सुनीता दुबे, पूर्व सरपंच भुनेश्वर यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT