November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

रायपुर ! अपने साथ अपने आसपास के वंचित वर्ग की सर्वांग समृद्धि की चिंता करना ही असली दिवाली मनाना है । रायपुर जिला द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने यह बात कहते हुए कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वंचित वर्ग कि समृद्धि ,स्वास्थ्य व शिक्षा की निरंतर चिंता हमारा सतत प्रयास होना चाहिए।

माननीय बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सैकड़ों वर्ष की हमारी चिरंतन आकांक्षा के पूर्ण होने का यह वर्ष है। जब भारतवर्ष के हृदय में बसने वाले आराध्य प्रभु रामचंद्र जी के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। अब हमें रामराज्य की संकल्पना के अनुसार संकल्प लेना चाहिए कि कोई भूखा न रहे, कोई रोगी न हो, कोई दुखी ना हो और इस हेतु हमें लगातार कार्य करना चाहिए ।
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कार्यकर्ताओं को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्मी के साथ साथ दीपावली में हम सरस्वती और गणेश जी का पूजन करते हैं। मैं समस्त देवी देवताओं से आप सब के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए मंगल कामना करता हूं।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कार्यकर्ताओं को दीपावली की बधाई दी।
दिपावाली मिलन समारोह में राजीव अग्रवाल ,छगन मूंदड़ा, सुभाष राव, अंबिका यदु, किशोर महानंद, अंजय शुक्ला,गोपी साहू सहित जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष , पार्षदगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT