छत्तीसगढ़ : रायपुर रााजधानी दिनांक दो दिवसीय स्मार्ट फार्म टेक 2019 शिखर सम्मेलन 01-02 मार्च को रायपुर में आयोजित किया गया, जिसमे किसानों, सार्वजनिक नेताओं, वैज्ञानिकों और सिविल सेवकों ने नवीनतम कृषि और पशुधन प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और सेवाओं पर विचार-विमर्श किया गया |इस शिखर सम्मलेन में ( बी 2 बी) उद्यम, स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने और निवेश को आमंत्रित करने और हितधारकों के बीच नेटवर्क का अवसर प्रदान करने के तरीको और किसानों को व्यापार से जोड़ने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ में पशुधन-
कुक्कुट, डेयरी और मत्स्य उद्योग में संभावित निवेश के लाभ पर विस्तार से चर्चा की गई, जबकि डिजिटलाइजेशन ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्म मैकेनाइजेशन के मुद्दे अधिकांश वक्ताओं के चिंता का विषय बन गए । प्रतिभागियों ने कृषि के विभिन्नन क्षेत्रों में उत्थान के लिए अनेक सुझाव भी दिए। इस आयोजन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग के संयुक्त सचिव डॉ ओ पी चौधरी ने किया। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक, एनपी महापात्र, एबीआईएस एक्सपोर्ट (आई) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, बहादुर अली, ग्लोबल एग्रीस्मैम प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष, गोकुल पटनायक, आईएएस (रिटार्यड) और नाबकिसान फाइनेंस लिमिटेड के निदेशक, विजय सरदाना शामिल थे।
दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन स्मार्ट अग्रीपोस्ट ने डिपार्टमेंट ऑफ़ एनिमल हसबेंडरी , डेयरी एंड फ़िशरीज , आईसीएआर, क्लाफमा और आई बी ग्रुप के सहयोग से किया। भारत में चावल का कटोरा नाम से विख्यात राज्य, छत्तीसगढ़, नए सरकार के तहत सभी हितधारकों के समन्वित प्रयासों के साथ देश के कृषि मानचित्र में उत्थान की ओर कदम बढ़ाने को तैयार है |
छ ग में चावल के भारी उत्पादन के साथ-2 दाल, मक्का, तिलहन, बाजरा सूरजमुखी की पर्याप्त उपज में भी अपनी विशेष भूमिका निभाता है , इसके साथ ही कृषि क्षेत्र और किसानों की कल्याण वृद्धि में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के सराहनीय प्रयासों को देखने के लिए तैयार है।छ ग विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत के द्वारा SMART AGRI POST पत्रिका का विमोचन किया गया, इस कार्यक्रम में 100 से ऊपर किसान भाई उस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म