रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, राम प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री संगठन, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी, सह संयोजक विरेंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी राकेश साहू व सह प्रभारी आशीष श्रीवास्तव के रूप में शामिल
बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि एनजीओ प्रकोष्ठ की भूमिका 2023 में बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए अभी से प्रकोष्ठ के प्रत्येक कार्यकर्ता जुट जाए। एनजीओ प्रकोष्ठ एक ऐसी इकाई है जो सेवा भाव के कार्यो को और प्रोत्साहित कर पार्टी के विचारों को मजबूत करती है। हमें जन मानस तक केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताना है। वहीं प्रदेश के असफल सरकार के कारनामों को बताने की जरूरत है।
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि एनजीओ प्रकोष्ठ हमारी शक्ति है जिसके माध्यम से हम अपने संकल्पवान कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच अपने जुड़ाव को और अधिक मजबूत कर रहे हैं । आप सभी एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यों का विस्तार अधिक से अधिक करें और जिलावार कार्यों की प्रगति का समीक्षा भी करते रहें। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने एनजीओ प्रकोष्ठ के संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी ली।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सरकारी संस्थाएं एनजीओ के सहयोग से ही अपनी योजनाएं धरातल में ला पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक नल जल पहुंचाने की योजना बताई है । इसके साथ ही जनहित के ऐसे कई योजनाएं केंद्र द्वारा बनाई गई है जिसे जनमानस तक पहुंचाने की जरूरत है।
भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा का एक महत्वपूर्ण अंग है। आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में एनजीओ प्रकोष्ठ की भूमिका भी अहम होगी तथा अभी से हमें मिशन 2023 की तैयारी में जुटना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की अपील की।
एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेन्द्र पाटनी ने कहा कि हम संगठन के भरोसे पर खरा उतरेंगे। जमीनी स्तर पर हम अपने कार्यों को और अधिक मजबूत से ले जाने की कोशिश करेंगे। पूरे प्रदेश में जिलावार संगठन का विस्तार हो चुका है हमारे पदाधिकारी तन्मयता से जुटे हुए है निश्चित ही आशातीत परिणाम आएंगे। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन रायपुर नवीन शर्मा एवं डाॅ. अमित श्रीवास्तव ने किया व आभार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने माना।
इस कार्यक्रम में राकेश साहू, आशीष श्रीवास्तव, सनत, सुधा अवस्थी, रामगुलाम सिन्हा, प्रदीप पांडे, दिनेश सिंह, प्रवीण जैन, सुश्री दंतेश्वरी सोरी, धीरेंद्र केसरवानी, सपना चैबे, नरेंद्र कौशिक, रविंद्र राय, दिवाकर द्विवेदी, सजल भट्टाचार्य, सोमेश श्रीवास्तव, आलोक पांडे, चंद्रशेखर साहू उपस्थित थे
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म