जीएसटी कानून में सरलीकरण एवं युक्तिसंगत बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न पहलों को जानकारी देने हेतु एक वेबिनार का आयोजन किया गया
HNS24 NEWS July 1, 2021 0 COMMENTSरायपुर : आज केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय, रायपुर द्वारा *जीएसटी दिवस, 2021* के अवसर पर विगत चार वर्षों में जीएसटी कानून में सरलीकरण एवं युक्तिसंगत बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न पहलों को जानकारी देने हेतु एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
वेबिनार का उदघाटन बी बी मोहापात्रा, प्रधान आयुक्त, केंद्रीय जीएसटी, रायपुर ने किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी के बावजूद छत्तीसगढ़ के करदाताओं की सक्रियता के कारण रायपुर आयुक्तालय में राजस्व की वसूली पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रही। इस हेतु उन्होंने यहाँ के करदाताओं विशेषकर व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उद्घाटन सत्र को अजय, आयुक्त(लेखा-परीक्षा) ने भी संबोधित किया।
वेबिनार में जितेंद्र सिंह खनूजा, सीए ने सरकार द्वारा जीएसटी के सरलीकरण के दिशा में उठाये गए विभिन्न कदमों पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने आसान शब्दों में करदाताओं के हितों की जानकारी दी।
इसके अलावा वेबिनार में जीएसटी लागू होने के बाद विभाग में आये बदलावों की जानकारी अजय अग्रवाल, सहायक आयुक्त ने दी। उन्होंने बताया कि अब करदाताओं को अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अब विभागीय अधिकारी सभी कार्यालयीन कार्यों को कम्प्यूटर पर और ऑनलाइन माध्यम से निपटारा करते हैं।
वेबिनार में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त करने वालों में अमर पारवानी, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स; जितेंद्र दोषी, प्रदेश अध्यक्ष, कैट, अश्विन गर्ग, अध्यक्ष, उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, ओ पी सिंघानिया, प्रतिनिधि, सीआईआई; रवि ग्वालानी, सचिव, जिला कोषाध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस; भरत बजाज, वरिष्ठ व्यवसायी; संजय जैन, सराफा एसोसिएशन, अनिल लुंकड़, पर्यावरणविद, जगदलपुर प्रमुख थे।
इनके अलावा आज के वेबिनार में कर सलाहकार, उद्योगपति, व्यापारी और उनके प्रतिनिधियों के अलावा छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
उक्त वेबिनार में विभाग के ओर से श्रवण बंसल, संयुक्त आयुक्त; प्रतिमा सिंह, संयुक्त आयुक्त; रिशू वर्मा, सहायक आयुक्त; एम पी अग्रवाल, सहायक आयुक्त सहित सभी प्रभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।वेबिनार का संचालन एम राजीव, अधीक्षक ने किया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म