November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

दुर्ग 24 अक्टूबर, 2021।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने आज अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादर पर्थरा के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने ग्राम दादर में पार्षद निधि द्वारा सतनाम भवन में किचन शेड निर्माण, राज्यसभा सांसद निधि द्वारा सतनाम भवन निर्माण, विधायक निधि द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण, विधायक निधि द्वारा मंच निर्माण पर्थरा, पार्षद निधि द्वारा पटेल भवन का संधारण, शासकीय प्राथमिक शाला दादर अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पार्षद निधि द्वारा पर्थरा में मंच निर्माण, पुराना तालाब पचरी संधारण का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा गांव, गरीब, मजदूर व समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। हमारी कांग्रेस सरकार की विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने निषाद समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण एवं जैतखाम के आसपास की जगह के लिए सौंदर्यीकरण की घोषणा की है। इसी के साथ ग्रामीणों की मांग पर शराब दुकान को गांव से दूर शिफ्ट करने अधिकारियों के निर्देश दिए ताकि लोगों को शराब दुकान के कारण किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

इस अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई-चरोदा के सभापति  विजय जैन, पार्षद  राजेश दांडेकर, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष  निर्मल कोसरे, ब्लॉक कांग्रेस भिलाई-चरोदा के अध्यक्ष  मनोज मढ़रिया, मंत्री प्रतिनिधि  कृष्णा चंद्राकर, वार्ड क्रमांक-5 की पार्षद  कुंती लहरे समेत समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT