कराते मे बेल्ट वितरण कराते एसोसियन कार्यकारिणी अध्यक्ष तुलसीराम सपहा के हाथों से संपन्न
HNS24 NEWS October 24, 2021 0 COMMENTSरायपुर : आज काफ क्लब शंकर नगर विद्या मंदिर मे सिको काई करते इंटरनेशनल छ.ग. संस्था द्वारा बेल्ट एवं सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया था।
काफ क्लब फाउंडर एवं रायपुर कराते एसोसियन कार्यकारिणी अध्यक्ष तुलसीराम सपहा ने बताया कि डेढ़ साल से कराटे एग्जाम की तैयारी चल रही थी और इसका एग्जाम में फास्ट आए हैं …जिसके लिए आज कार्यक्रम रखा गया है आज उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी सेंम्पाई आशीष शर्मा द्वारा किया गया। सेंसेई तुलसीराम सपहा जी ने आगे बताया कि विगत 40 वर्षों से कराते से जुड़े हुए हैं, एवं 30 ब्लैक बेल्ट और बहुत से राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदेश को दिए है। और कराते इंडिया अर्बनाइजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी जी के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न जगहों पर कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट 3 डिग्री आदित्य तिवारी, ब्लैक बेल्ट 1 डिग्री पलक वर्मा एवं प्रखर वर्मा को मिला। इसी तरह कलर बेल्ट में ब्राउन बेल्ट विभावरी मोदी, एंजेलिना जॉनसन, सुप्रिया ओझा काजल चैतन्य यदू अरुण कुमार,सागर भक्त सिन्हा, युवराज इसी तरह ग्रीन बेल्ट में हासिनी, तन्मय, प्रणव, भावेश। ऑरेंज बेल्ट में आध्या, तृप्ति, शिवांश, समर्थ, येलो बेल्ट में शैली माहेश्वरी, राजेश्वरी नायक, लावण्या कांडा, विरीका गहलवात, दर्श धुरंधर, शुभांजलि रॉय, प्रणव रॉय,मितुल,भाविसा,ओजस। कुल लगभग 50 बच्चे इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जिनको बेल्ट सर्टिफिकेट वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सरिता वर्मा , महामाया मंदिर वार्ड, विशेष अतिथि के रुप में प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अंबाडारे , एवं काफ क्लब से संदीप अग्रवाल एवं काफ क्लब फाउंडर एवं रायपुर कराते एसोसियन के कार्यकारी अध्यक्ष सेंसेई तुलसीराम सपहा रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल