शहर में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स खुलने से गरीब से गरीब लोगों को मिलेगी सुविधा
HNS24 NEWS October 24, 2021 0 COMMENTSरायपुर 23 अक्टूबर 2021/ रायपुर शहर में दो धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से जनसामान्य को ब्रांडेड कंपनी की गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। गत 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही इन मेडिकल स्टोर्स के माध्यम से अब गरीब एवं जरूरतमंद लोगो को सस्ती दवा मिलने से इसका फायदा मिलने लगा है।
रायपुर शहर के निवासी संतोष हियाल और शेख नवाज ने बताया कि उन्होंने आज सुभाष स्टेडियम स्थित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स से 70 रूपए में मिलने वाली दवाई मात्र 26 रुपए में और ब्लड प्रेशर की दवाई 41 रुपए में ली।
इसी तरह रमाकांत साहू और अशोक दीवान ने ब्लड प्रेशर और थाइराइड की दवाई बाजार में अन्य मेडिकल स्टोर्स से मिलने वाले कीमत से आधे कीमत पर खरीदा। उन्होंने बताया कि ऐसे में कम कीमत में दवाईयां मिलने पर सभी वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। इससे पैसे की कमी से दवाई नही खरीद पाने वाले गरीब लोगों को अब परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा, इससे आम जनता को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि रायपुर सुभाष स्टेडियम और अमलीडीह में दो धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स संचालित किया जा रहा है। इन दुकानो से मरीजों के लिए लगभग आधी कीमत पर लोगों को जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है। दवा खरीदने वाले इन नागरिकों ने मुख्यमंत्री को इसके लिए सादर धन्यवाद ज्ञापित किया है।