अवैध निर्माणों को तोड़ने, , वार्ड 17,18 के सम्पूर्ण क्षेत्र में सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
HNS24 NEWS October 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त प्रभात मलिक ने जोन 2 कार्यालय पहुंचकर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, निगम जोन 2 अध्यक्ष बंटी होरा, एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, सुरेश चन्नावार, पार्षद सूर्यकान्त राठौड़, अनवर हुसैन, एल्डरमेन सुनील भुवाल, पार्षद प्रतिनिधि राधेश्याम विभार सहित जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियन्ता विनोद देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया एवं अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में जोन क्रमांक 2 के कार्यों की समीक्षा कर जोन अधिकारियों को निर्देशित किया. महापौर ढेबर, आयुक्त मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष राव ने जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक के दौरान प्रतिदिन हर वार्ड से न्यूनतम 3 से 5 टन कचरा उठवाया जाना एवं प्रतिदिन सफाई कामगारों की फील्ड पर 7 घंटे की निर्धारित अवधि के दौरान कार्य पर ड्यूटी में उपस्थिति सुनिश्चित करवाकर सभी वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये. महापौर ढेबर ने जोन क्षेत्र में मार्गो एवं बाजारों में निर्धारित वेंडिंग जोन में वेंडर्स को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये. महापौर ढेबर ने नो वेंडिंग जोन क्षेत्रों में वेंडर्स को नहीं खड़े होने दिया जाना प्रतिदिन मॉनिटरिंग करवाकर सुनिश्चित करने जोन कमिश्नर मिश्रा एवं जोन कार्यपालन अभियंता देवांगन को निर्देशित किया. महापौर ढेबर एवं आयुक्त मलिक ने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित वार्ड पार्षदगणों की मांग पर जोन क्रमांक 2 के वार्डों में बिना अनुमति किये गये अवैध निर्माणों के प्रकरणों पर सम्बंधित लोगों को नोटिस देकर तोड़ने की नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिये. महापौर ने बैठक में निर्माणाधीन विकास कार्यों को सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तौर पर जनहित में जनसुविधा हेतु शीघ्र पूर्ण करवाने के जोन कमिश्नर एवं जोन कार्यपालन अभियन्ता को निर्देश दिये।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल