कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा पुलिस के साथ साथ कलेक्टरो की होगी पूरी जिम्मेदारी
HNS24 NEWS October 21, 2021 0 COMMENTSरायपुर : सीएम भूपेश बघेल आज प्रदेश के सभी कलेक्टरों की बैठक ली, 8 घंटे तक चली बैठक । बैठक खत्म होने के बाद सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा आज कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में 23 एजेंडा शामिल किया गया था और सभी फ्लैगशिप प्रोग्राम के साथ-साथ जितने भी शासकीय योजनाएं हैं उसकी समीक्षा की गई जानकारी ली गई जमीनी स्तर पर क्या-क्या काम हो रहे हैं उसके बारे में बहुत विस्तार से चर्चा हुई 1-1 जिले के जानकारी ली गई चाहे वह फॉरेस्ट एक्ट का मामला हो यह जल जीवन मिशन का मामला हो या स्वामी आत्मानंद हिंदी और अंग्रेजी मीडियम स्कूल के बात हो चाहे नगरी प्रशासन की बात हो या नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की बात हो और जो रूरल इंडस्ट्रियल पार्क है उससे बात हुई है तो सारे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है और इसके साथ-साथ जो आवश्यक निर्देश हैं उनके बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
*कानून व्यवस्था को लेकर भी आपने निर्देश दिए हैं कलेक्टरो की पूरी जिम्मेदारी है?*
देखिए जब तक के शांति की स्थापना नहीं होगी विकास कार्य नहीं कर पाएंगे तो सबसे ज्यादा जरूरी कानून व्यवस्था बनाए रखना है और परिस्थिति में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और आजकल जिस प्रकार से प्रायोजित तरीके से घटनाओं को बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है पर अविश्वास पैदा करने की कोशिश हो रही है जिसके लिए बहुत जरूरी है सचेत रहने की और इसमें पुलिस की भूमिका तो होती ही है लेकिन उसके साथ साथ कलेक्टर की भी जिम्मेदारी होती है उस कानून व्यवस्था को बनाए रखने में उनकी अहम भूमिका होती है तो कानून व्यवस्था सबसे ऊपर है उसके बाद सारे निर्माण एजेंसियां विभाग हैं और कार्य हैं आने वाले समय में धान खरीदी व्यवस्था के बारे में मिलिंग की व्यवस्था के बारे में और पीडीएस सिस्टम के बारे में चर्चा हुई है।
*भ्रामक खबरों से सचेत रहने की भी आपने बात की है?*
देखिए आजकल जो प्रिंट मीडिया है और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया है उनके ऑथेंटिक सोर्स होते हैं पर एक जवाबदेही होती है लेकिन सोशल मीडिया जो है उसमें जो भ्रामक खबरें बहुत तेजी से फैलती है उस पर नजर रखने की जरूरत है और यदि उस प्रकार से भ्रामक खबरें सोशल मीडिया में फैलाया जाता है तो तुरंत उसे काउंटर होना चाहिए वस्तु स्थिति के बारे में आम जनता को जानकारी हो जाए तो यह जो भ्रम फैलने की स्थिति है वह नहीं होगी।
*जम्मू कश्मीर को लेकर डॉ रमन सिंह जी का बयान आया है कि नेहरू जी के कारण यह स्थिति बनी है?*
सारी जिम्मेदारी नेहरू जी की है इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है नेहरू जी ने भिलाई स्टील प्लांट बनाया नेहरु जी ने कोरबा में एल्युमीनियम प्लांट बनवाया नेहरू जी नवरत्न बनवाए वह निर्माण किए अब बेचने की जिम्मेदारी इनकी केवल बेचने की आज देश में जो निर्माण नींव बनाने का आधुनिक भारत बनाने का काम नेहरु जी ने किया है उसे सभी को बेचने का जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी का है उसके बारे में रमन सिंह जी कुछ नहीं बोलेंगे और जहां तक के 370 हटा देंगे सब कुछ ठीक हो जाएगा 35a हटा देंगे सब खत्म हो जाएगा नोटबंदी कर देंगे तो सब आतंकी कमर टूट जाएगी सारे कार्य कर लिए लेकिन उसके बाद भी क्यों तो आप अपनी नाकामी को छुपाने के लिए नेहरू जी का आड़ लेते हैं अब नेहरु जी जवाब देने तो आएंगे नहीं आप सवाल करिए अभी और जब हम सवाल करते हैं तो आप जवाब क्यों नहीं देते और हिंदुस्तान में कोई भी विपक्ष के नेता अगर सवाल करते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के लोग उसके पीछे की ईडी, आईटी, सीबीआई लगा देते हैं अरे प्रियंका जी कस्टोडियल डेथ में उस परिवार से मिलने जा रहे थे उसे आप रोक रहे थे जवाब दो इसका होना चाहिए जो व्यक्ति है नहीं नेहरू जी नहीं है इंदिरा जी नहीं है शास्त्री जी नहीं है उसके बारे में सवाल करेंगे तो जवाब देने कौन आएगा उसका जवाब हम तो नहीं दे सकते लेकिन आज आप जिम्मेदार पद पर बैठे हुए हैं पर सवाल आप से किया जाएगा और सब जवाब आपको देना होगा।
*डॉ रमन सिंह ने कहा है एक कलेक्टर अंग्रेजों के समय कलेक्टिंग एजेंट थे जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शत प्रतिशत साबित कर रहे हैं?*
हमको पता है 15 साल में कलेक्टरों से कैसे कलेक्ट कर आते थे एसपी से कैसे कलेक्ट करा देते रमन सिंह जी को नहीं पता तो घर वालों से पूछ ले बताने की जरूरत नहीं है आज किसी भी कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग प्रकार से नहीं होती है जिस प्रकार से रमन सिंह के कार्यकाल में होते थे यह बताने की कोशिश ना करें अगर उंगली उठाते हैं तो 3 उंगली उनके तरफ ही उठते हैं।
*वैक्सीनेशन को लेकर आपका क्या कहना है?*
हमारे मंत्री जी ने बधाई दे दी है छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छे से वैक्सीनेशन हुआ है 60 से ऊपर उम्र के लोगों पर 93% हो गया है 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में 60% से ज्यादा हो गया है और अभी हमारे यहां कम हो रहे हैं तो उसका कारण हैं वैक्सीन की उपलब्धता।
*पिछले साल का जो स्टॉक बचा हुआ था उसमें एक अधिकारी रेत मिलाते हुए पाया गया है?*
यदि ऐसा होगा तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
*आप निर्देश दिया है कि धान के अलावा और भी अलग उपज उस पर भी ध्यान दें सिर्फ और सिर्फ धान पर आश्रित ना रहे?*
हमारी तो यह योजना रही है भारत सरकार धान खरीद नहीं रही है सारे प्रकार के अड़ंगे लगा रही है चावल खरीदी नहीं है तो धान के अलावा दूसरे फसल ले इसके लिए हमने प्रोत्साहन भी दीया इनपुट सब्सिडी दिया है यदि धान के बदलें दूसरा फसल लेते हैं तो उसे ₹10000 प्रति एकड़ के हिसाब से इनपुट सब्सिडी देंगे यह हमारी योजना है और वृक्षारोपण करते हैं तो 10 हजार रुपए 3 साल तक देंगे यह भी हमारी योजना है
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम