November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

बीजापुर – जिले के गोरला पंचायत में उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीणों को प्लास्टिक चांवल वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है जिसे लेकर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एंव भाजपा जिला अध्यक्ष ने साझा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खाद्य अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है।

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने ग्रामीणों को प्लास्टिक चांवल वितरण मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खाद्य विभाग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा है गरीबों की चिंता कर भाजपा काल मे एक रुपये किलो चांवल देने की व्यवस्था की थी,लेकिन वर्तमान में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में खाद्य अधिकारी बी.एल पदमाकर के मिली भगत से गरीब आदिवासियों के हक में डाका डाल रहे हैं। जिले के सभी हितग्राहियों को चांवल सही मात्रा में नही मिल रहा,लंबे समय से खाद्य अधिकारी पदमाकर भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं बावजूद आज पर्यन्त तक विभिन्न शिकायतें मिलने बावजूद कोई कार्यवाही न होना सरकार और जिला प्रशासन की मिलीभगत को इनकार नही कर सकते। जिस प्रकार से आदिवासियों को प्लास्टिक चांवल दिया जा रहा है इससे प्रतीत होता है अपनी जेबें भरने के लिए आदिवासियों के जान से खिलवाड़ किया जा रहा है समस्त जिम्मेदारों पर तत्काल जांच और कार्यवाही हो।
वहीं जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने जिले के खाद्य अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है खाद्य अधिकारी बी एल पदमाकर लंबे अरसे से एक जगह भ्रष्ट अधिकारी के रूप में बैठे हैं और गरीबों के हक को डाका डालने का कृत्य करके आवश्यकता से अधिक संपत्ति बनाया है जिसकी संबंधित संस्थाओं से शीघ्र जांच करवाने की मांग की है।
साथ ही कहा है गरीब हितग्राहियों को प्लास्टिक चांवल के सेवन से शरीरिक दुष्प्रभाव भी पड़ने की संभावना है,ऐसे गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषियों को कड़ी सजा देने की बात की है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT