स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने वर्चुअल माध्यम से की सहभागिता, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित
HNS24 NEWS October 20, 2021 0 COMMENTSरायपुर 20 अक्टूबर 2021 : आज पँचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की इस बैठक में उन्होंने क्रमशः बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस बैठक में ग्राम पंचायतों में कचरा खरीदी-बिक्री में एकत्रित राशि की मासिक जानकारी एवं अर्जित राशि की मॉनिटरिंग करने, नये एसओआर, स्वयं सहायता समूह के संचालन, सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता प्रसारित करने, ग्राम पंचायतों में पॉलिथीन का उपयोग कम से कम करने, मनरेगा के तहत कार्यरत राजमिस्त्री को पेमेंट की प्रक्रिया को सही करने, वृद्ध पेंशन योजना को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने, सभी पंचायतों में डब्ल्यूबीएम और मुरुम से सीसी रोड निर्माण समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
इसके साथ ही बिलासपुर-दुर्ग व अन्यप संभाग के जनप्रतिनिधियों ने कोरबा के ग्राम पंचायतों में हैंडपंप निर्माण, सरपंचों की समस्याओं, रायगढ़ में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर बात, कुपोषण मुक्त संकल्प, ग्राम पंचायतों के स्कूल के निर्माण, मुंगेली जिला में मनरेगा के तहत सीसी रोड निर्माण के कार्यों और आंगनबाड़ी की व्यवस्था पर चर्चा, गौठान तक पहुंचने के लिए सीसी रोड निर्माण, महिला स्वास्थ्य समूह के मानदेय पर बढ़ोतरी की मांग, ग्राम पंचायतों के तालाबों पर सौंदर्यकरण की जाने की मांग, वृक्षारोपण, ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर की व्यवस्था और डिजिटल पंचायत की व्यवस्था की जाने की मांग, मरवाही जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चारागृह निर्माण, जांजगीर-चांपा जिले में 90% वैक्सीनेशन, दरभा में जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव में नाली की व्यवस्था की जाने समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इन सभी विषय को गंभीरता पूर्वक सुनकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों के सुझाव जाने एवं आवश्यक दिशा – निर्देश प्रदान किये।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल