आज 168 शहरों में 188 जेनरिक मेडिकल स्टोर खोले गए है आज से 84 जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ हुआ है
HNS24 NEWS October 20, 2021 0 COMMENTSरायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के लिए हुए रवाना .. रायपुर हैलीपेड पर मीडिया से मुखातिब हुए सीएम बघेल ने कहा आज 168 शहरों में 188 जेनरिक मेडिकल स्टोर खोले गए है आज से 84 जेनरिक मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मेडिकल स्टोर्स में वन विभाग के द्वारा बनाई गई वन औषधि और 69 प्रकार की अलग अलग दवाइयां उपलब्ध रहेंगी… गरीब तबके के लोगो के लिए कम कीमत पर जेनरिक दवाईया उपलब्ध रहेंगी इससे सबको लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने कहा है कि आरएसएस और भाजपा को सिर्फ धर्मांतरण और साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम आता है ,जहां जहां भाजपा की सरकार नही होती वहां अशांति और दंगा भड़काने का काम किया जाता है। संकट के समय मे भाजपा सरकारें ऑक्सीजन उपलब्ध नही करा पाई … लोगो को दवाईया नई दे पाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि इनको सरकार चलाना नही आता ।इसलिए यह दंगा भड़काते है…इसलिए यह सब कर रहे है… छत्तीसगढ़ में 15 साल तक इनकी सरकार रही लेकिन कभी छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर काम नही किया।आज व्यापारी किसान की आय में बृद्धि हुई तो इनको बर्दशत नही है।
मुख्यमंत्री भवेश बघेल ने जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालातों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि जम्मू कश्मीर में केंद्र सरकार की नीति फेल है ।वहां कहते थे की 370 हटाने के बाद आतंकवाद खत्म हो जाएगा ,लेकिन 370 हटाने के बाद आतंकवाद कम नही हुआ। आज कश्मीर में जो हो रहा है उसमें केंद्र की नीति कमजोर है।