November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज
सरगुजा संभाग के जिला बलरामपुर के लिए 50 एवं अपने प्रभार जिला जशपुर के लिए 175 ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में  सभी मंत्रियों को अपने अपने प्रभार जिले में अपने अपने क्षेत्र में विशेष ध्यान देने की निर्देश है और उसी संदर्भ में  सिलेंडर मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के लिए, kovid centre के लिए सामग्री  उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं कई खेप  सामग्री भेजा जा चुका  है। आज कंबो सिलेंडर मुंबई से आया है और 500 सिलेंडर का आर्डर दिया गया  हैं ,आज मुंबई का पहला खेेप  आया है और  225 सिलेंडर है जसपुरा बलरामपुर भेजा जा रहा है। मंत्री अमरजीत भगत ने जशपुर जिले के लिये 175 व बलरामपुर जिले के लिये 50 ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाया

देश-प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच अपने प्रभार वाले क्षेत्रों को मंत्री अमरजीत भगत कुशलता से सँभाले हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि कल पाँच मई को मंत्री अमरजीत भगत ने जशपुर जिला अस्पताल में डेढ़ करोड़ की लागत के ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट का शुभारंभ किया था। साथ ही सरगुजा संभाग में चार और ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिये स्वीकृति मिल गई है।
छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे अब पॉज़िटिव केसेज़ की संख्या में कमी आ रही है। मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि केंद्र सरकार यदि ज़रूरी मात्रा में वैक्सीन की सप्लाई पर ध्यान देगी तो टीकाकरण में भी तेज़ी लाई जा सकेगी। उनका कहना है कि केंद्र सरकार को निःशुल्क टीका देने पर विचार करना चाहिये। पोलियो के उन्मूलन के लिये बच्चों को निःशुल्क पोलिया का टीका लगाया गया था। उसी तरह कोविड के उन्मूलन के लिये ज़रूरी है कि टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT