November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर, 25 फरवरी 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुस्लिम समाज द्वारा कल रात यहां शासकीय जे.एन. पाण्डेय हायर सेकेण्डरी स्कूल, छोटापारा परिसर में अभिनंदन किया गया। मुस्लिम समाज की विभिन्न जमातों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को महामाला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर  बघेल ने मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए शाॅल पहनाकर और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुस्लिम डायरी का भी विमोचन किया। समारोह के प्रारंभ में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा की घटना में शहीद हुए जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ‘शांति का टापू‘ कहलाता है। सब आपस में प्रेम से रहते हैं और सभी में अटूट भाईचारा का रिश्ता है। मुख्यमंत्री ने समाज द्वारा हज हाउस निर्माण, कब्रिस्ताान की बाउण्ड्रीवाल, गेट निर्माण और मदरसा संचालन के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग को जायज बताते हुए कहा कि इन सभी का निराकरण किया जाएगा।

समारोह को समाज के नदीम जावेद के अलावा नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे एवं पार्षद एजाज ढेबर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विधायक द्वय कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, फिल्म अभिनेता शहनवाज प्रधान सहित मुस्लिम समाज की विभिन्न जमातों के उलेमा, राज्य के विभिन्न जिलों से आए समाज के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के नागरिक उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT