पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से उगाही करने वाला दो आरोपियों गिरफ्तार
HNS24 NEWS February 25, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : जगदलपुर पुलिस की वर्दी पहनकर 25 फरवरी2019 को लोगों से उगाही का काम करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कियाl पुलिस ने उनके पास से वर्दी के अलावा अन्य समान भी बरामद किए हैं। सबसे खास बात यह है कि एक आरोपी जहां जिला पंचायत कार्यालय में नगर सैनिक के पद पर पदस्थ है, तो दूसरा गार्ड का काम करता है। मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी हेमसागर श्रीदार ने बताया कि करकापाल में रहने वाले चंद्रसेन व उसका दोस्त इमरान खान ने 24 फरवरी की रात शहर के चांदनी चौक स्थित मोना होटल के कमरा नंबर 119 में रुके बीजापुर के टीचर पी राजू और मुन्ना भास्कर के सामानों की तलाशी की जहां उनके बैग से 1 लाख रूपए मिलाl जिसे आरोपियों ने रख लिया और जाने के समय होटल मालिक और नौकर के मोबाइल फोन को भी अपने साथ रखकर फरार हो गए। होटल मालिक ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवकों ने अपने आपको पुलिस बताते हुए रूटीन चेकिंग करने की बात कही और रुपए आदि लेकर चले गए। पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। सुबह आरोपियों को पुलिस ने कुम्हारपारा चौक से गिरफ्तार किया और उनके पास से मोबाइल और नगद भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि होटल से लिए गए मोबाइल के लोकेशंस ट्रैस करने पर आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल