नगरीय प्रशासन मंत्री डॉं. शिवकुमार डहरिया ने फिटनेस केम्प में शामिल होकर नवयुवकों का बढ़ाया उत्साह
HNS24 NEWS October 5, 2021 0 COMMENTSरायपुर, 05 अक्टूबर 2021 /नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज आरंग में चल रहे फिटनेस वीक में सुबह 8 बजे पहुंचे तथा फिटनेस केम्प में शामिल होकर नवयुवकों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित रूप से हमारा आरंग जिस प्रकार शिक्षाएवं अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। उसी प्रकार स्वास्थ्य एवं योग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए हमे मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है इसी तारतम्य मेें यहां फिटनेस सप्ताह का आयोजन इन्डोर स्टेडियम जिम आरंग में आयोजित किया गया है जिसका लाभ नगर व क्षेत्र के नौजवानों को मिल रहा है।
मंत्री डॉं. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि फैन्स क्लब द्वारा फिटनेस वीक दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से 07 अक्टूबर 2021 तक आरंग के इन्डोर स्टेडियम जिम में उम्र 14 से 40 वर्ष द्वारा समय 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया गया है जहां पर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक किया गया है। सुप्रसिद्ध फिटनेस ट्रेनर एवं अभिनेता प्रवीण माहेश्वरी द्वारा प्रशिक्षण में लोगों को सेहतमंद रहने के सुझाव दिया जा रहा है।
डॉं. शिवकुमार डहरिया फैन्स क्लब के प्रमुख सजल चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉं. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ही आरंग की जनता को इन्डोर स्टेडियम जिम की सौगात दी है जहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।
फिटनेस वीक में शामिल होने श्रीमती शकुन डहरिया, नगर परिषद आरंग अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, भारती देवांगन, गौरीबाई देवांगन, शरद गुप्ता, समीर गौरी, एल्डरमेन राजेश्वरी साहू, मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, भरत लोधी, उपेन्द्र साहू, आलोक चंद्राकर, अब्दूल कादिर गोरी, चंद्रकला साहू, सलमा बेगम, निर्मला साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म