मोदी के जन्मदिन पर भाजपा महिला मोर्चा ने सेवा सप्ताह के रूप में सुकन्या योजना प्रारंभ की
HNS24 NEWS September 24, 2020 0 COMMENTSरायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश इकाई के तत्वावधान में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के रूप में सुकन्या योजना प्रारंभ की गई। कार्यक्रम में सुकन्या योजना की प्रभारी शशि अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा विधानी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर शशि अग्निहोत्री ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना का अधिकाधिक प्रचार कर इसे लोगों तक पहुँचाया जाना ज़रूरी है। 10 वर्ष से कम उम्र की ग़रीब बालिकाओं का खाता खोलकर उन्हें सहयोग देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है ताकि वह 18 वर्ष की उम्र में उस राशि से अपने जीवन को सुदृढ़ बना सके। इस योजना में सभी बहनों और भाइयों को प्रेरित करना है, जो सेवा भाव रखते हैं। मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा को 3 से लेकर 5 हज़ार तक खाता खुलवाने का लक्ष्य दिया गया है। कल 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर प्रत्येक जिले में 10 खाता खुलवाकर इस योजना का शुभारंभ करना है। प्रत्येक जिले में 150 या उससे अधिक खाते खुलवाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष और अन्य सभी पदाधिकारी पूरा करेंगीं। संगठन की दृष्टि से सभी 29 ज़िलों की सभी पदाधिकारी इस अभियान को सेवा भाव से सफल बनाएँ, यह आग्रह किया गया, ताकि प्रदेश की बेटियां स्वावलम्बी बन सकें और उनका भविष्य सुरक्षित हो।
इस बेबिनार के अंत में आभार प्रदर्शन प्रदेश महामंत्री शालिनी राजपूत ने किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी विभा अवस्थी, ।सुषमा खलको, नंदनी रजवाड़े, अल्का चन्द्राकर, नीलम सलूजा, अरुणा सिंग, पूर्णिमा साहू, मीरा, मीना वर्मा एवं प्रदेशभर की मोर्चा इकाइयों की अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थीं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम