November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के सियासी ड्रामे पर चुटकी ली हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में चल रहे ड्रामे के बीच छत्तीसगढ़ से भी 13 विधायकों का दिल्ली जाना कहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक और शक्ति प्रदर्शन तो नहीं? उन्होंने कहा कि सत्ता और सीएम की कुर्सी के लिए बीते दिनों 50 से ज्यादा विधायक दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करने गए थे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस प्रकार एयरपोर्ट पर शक्ति प्रदर्शन किया था और ढाई-ढाई साल का जोर लगा था क्या कहीं कोई कमी रह गयी जो विधायक बृहस्पत सिंह सहित 13 विधायक पुनः भूपेश के समर्थन में दिल्ली पहुंच गए। पिछले दिनों टीएस सिंहदेव का भी खूब दिल्ली दौरा हुआ हैं कहीं उनके दौरे के बाद भूपेश बघेल को अपनी कुर्सी बचाने 13 विधायक तो नहीं भेजने पड़े?

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए बड़े दुर्भाग्य की बात हैं की जिन दो नेता भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने प्रदेश की जनता के सामने लोक-लुभावन वादे कर छल से सत्ता प्राप्त की आज वे जनता की फिक्र छोड़ कुर्सी की लड़ाई में लगे हैं। उन्होंने बिलासपुर की घटना का जिक्र करते हूए कहा कि एक विधायक खुलेआम आरोप लगाते हैं कि टीएस सिंहदेव के आदमी हैं इसलिए ढूंढ-ढूंढ के ठोक रहे हैं क्या? और एक विधायक जिसने अपनी ही सरकार के मंत्री पर हत्या का षड्यंत्र का आरोप लगाया पत्रकार वार्ता की आज वही विधायक 13 विधायकों के साथ दिल्ली में भूपेश बघेल के समर्थन की बात कर रहा हैं यह अद्भुत हैं और कांग्रेस के गुटीय संघर्ष की ओर खुला इशारा भी हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से पूछा हैं कि इस बार कहीं कोई कन्फ्यूजन तो नहीं, 50 विधायक जब दिल्ली गए थे तब आप बड़े कंफ्यूज थे अपील कर रहे थे अब 13 गए हैं कोई अपील हो तो कर लें और बताएं कि कांग्रेस किसके साथ हैं और आप किसके साथ?  संजय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि दिल्ली में नंबर कम हो रहा क्या जो बार-बार शक्ति प्रदर्शन करने अपने लोगों को भेजना पड़ रहा हैं?  संजय ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से पूछा हैं कि लगता हैं पिछले दिनों का दिल्ली दौरा सफल रहा? ध्यान रहे कोई चन्नी ना हो जाये।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT