गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के दो दिवसीय प्रवास पर आये राजस्व मंत्री जयसिंह ने जोगीसार में उनके पैतृक घर में जोगी परिवार से मिलकर स्व. अजित जोगी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन किया अर्पित
HNS24 NEWS September 13, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 12 सितम्बर 2020 को प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री व गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (जीपीएम) जिला के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल दो दिवसीय प्रवास पर क्षेत्र में पहुंचे। जीपीएम जिला अंतर्गत जोगीसार क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित अनेक कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सोलर आधारित पेयजल योजना का शिलान्यास राजस्व मंत्री ने किया। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जोगीसार गांव के विकास के लिए शासन द्वारा ग्राम को गोद लिये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही यहॉ पर बालिका छात्रावास भवन निर्माण की घोषणा भी की गई। उल्लेखनीय है कि नया जिला गठन के बाद क्षेत्र में निरंतर योजनाबद्ध विकास कार्य किये जा रहे हैं।
प्रभार जिला क्षेत्र में प्रवास के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में किये जाने वाले अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं की गई जिनमे प्रमुख रूप से बस्ती को उप तहसील बनाये जाने के साथ ही उप तहसील कार्यालय भवन की स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम बगरा पटवारी हलका नं. 30 एवं आमगांव पटवारी हलका नं. 31 में पटवारी कार्यालय सह आवास बनाये जाने की घोषणा प्रभारी मंत्री ने की। बस्ती गांव में वर्षा मापी यंत्र भी लगाये जाने की घोषणा की गई। जिला मुख्यालय हेतु राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग से एक बड़े एवं एक छोटे फायर ब्रिगेड प्रदान किये जाने की स्वीकृति राजस्व मंत्री ने दी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेण्ड्रा रोड एवं मरवाही के नये आवासगृह निर्माण की स्वीकृति की घोषणा प्रभारी मंत्री द्वारा की गई। मरवाही के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के लिए एक नये वाहन की स्वीकृति की घोषणा भी राजस्व मंत्री द्वारा की गई।राजस्व मंत्री ने आज जोगीसार में उनके पैतृक घर में जोगी परिवार से मिलकर स्व. अजित जोगी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके परिवार के सदस्यों से सौजन्य मुलाकात किये। इस दौरान जोगी के भाई लखन सिंह पैंकरा एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात किये।
ग्राम जोगीसार में अयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, वरिष्ठ नेता ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, ओमप्रकाश बंका, के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारीयों, प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थि थे।