चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी करते 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार : मंदिर हसौद
HNS24 NEWS September 24, 2021 0 COMMENTSरायपुर- पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा चारपहिया वाहन में उड़ीसा से गांजा लाकर तस्करी की जा रहीं है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगायी गयी तथा वाहन की पतासाजी कर वाहन को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को मंदिर हसौद क्षेत्र के भानसोज रोड ग्राम नारा स्थित विवेकानंद कालेज के पास वाहन को आता देख चिन्हांकित कर रूकवाने का प्रयास किया गया परंतु वाहन के चालक द्वारा वाहन न रोकते हुये और भी तेज गति से चलाकर भागने लगा, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा अपने वाहन से आरोपियों के वाहन का पीछा व घेराबंदी करते हुये अंततः वाहन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता मिली। वाहन के अंदर कुल 03 व्यक्ति बैठे थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम परशुलजीत परमानिक, नरेन्द्र कुमार जांगडे एवं धर्मेन्द्र टंडन उर्फ बल्लू होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में प्लास्टिक की अलग – अलग पैकेटों में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 34 किलोग्राम गांजा कीमती 3,40,000/- रूपये एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त मारूति वाहन क्रमांक ओ डी/03/बी/3270 कीमती 3,00,000/- रूपये जुमला कीमती 6,40,000/- रूपये जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाना बताया गया। आरोपी धर्मेन्द्र टण्डन पूर्व में भी बलांगीर उड़ीसा से गांजा तस्करी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 359/21 धारा 20(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. धर्मेन्द्र टंडन उर्फ बल्लू पिता स्व. मयालू टंडन उम्र 28 वर्ष सा. ग्राम मुरेठी थाना मंदिर हसौद रायपुर।
02. परशुलजीत परमानिक पिता मिठाई लाल परमानिक उम्र 21 वर्ष सा. कुरूद कुटेला थाना आरंग रायपुर।
03. नरेन्द्र कुमार जांगडे पिता स्व. खोरबाहरा राम जांगडे उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम जुगेसर थाना मंदिर हसौद रायपुर।
कार्यवाही में सायबर सेल से उपनिरीक्षक अमित कश्यप, सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. ईरफान खान, आशीष त्रिवेदी, आर. आलम बेग, प्रवीण मौर्य, तुकेश निषाद, राकेश पाण्डेय, लक्ष्मीनारायण साहू, धनेश्वर कुर्रे एवं उपनिरीक्षक रूपेन्द्र देवांगन थाना मंदिर हसौद की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।