November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर, 20 सितंबर 2021/छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा राज्य के आदिवासी अंचल बस्तर की तरह सरगुजा क्षेत्र में भी लघु वनोपजों के संग्रहण, प्रसंस्करण तथा विपणन को बढ़ावा देने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। इस तारतम्य में 24 से 25 सितम्बर तक दो दिवसीय वृत्त स्तरीय मास्टर टेनर्स प्रशिक्षण का कार्यक्रम वनश्री सभाकक्ष वृत्त कार्यालय सरगुजा में रखा गया है। इसमें सरगुजा वन वृत्त के समस्त जिला युनियनों के प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे। प्रशिक्षण स्थल में सम्पूर्ण प्रशिक्षण अवधि तक क्रय किए जाने वाले तथा प्रसंस्कृत वनोपजों सहित 130 प्रकार के हर्बल उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल भी लगाया जाएगा।

इसी तरह जिला यूनियन स्तरीय प्रशिक्षण 27 सितम्बर से 28 सितम्बर तक सरगुजा, कोरिया तथा जशपुर और 29 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनेन्द्रगढ़, बलरामपुर तथा सूरजपुर में आयोजित होंगे। प्रत्येक जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन-धन विकास तथा संग्रहण केन्द्रों के प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य में वर्ष 2021-22 में लघु वनोपजों का संग्रहण कार्य 01 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया जाना है। इसके मद्देनजर राज्य में लघु वनोपजों के संग्रहण, प्रसंस्करण तथा विपणन कार्य और वन-धन विकास केन्द्रों के सुव्यवस्थित संचालन के संबंध में प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया है।

उक्त कार्यक्रम के तहत वृत्त स्तरीय प्रशिक्षण प्रत्येक जिला यूनियन के उप प्रबंध संचालक, संग्रहण की जाने वाली समिति के पोषक अधिकारी तथा वन धन विकास केन्द्र, संग्रहण केन्द्र, ग्राम स्तर समूह के सदस्य आदि शामिल होंगे। इसी तरह जिला यूनियन स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित जिला वनोपज सहकारी यूनियन से उप प्रबंध संचालक, इंटर्न, पोषक अधिकारी तथा वन-धन विकास केन्द्र, संग्रहण केन्द्र, ग्राम स्तरीय समूह तथा संग्रहण की जाने वाली समितियों के प्रबंधक और लघु वनोपज गोदाम प्रभारी भी भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT