November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल : रायपुर : राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र रिंग रोड -2 भानपुरी में स्थित बेस्ट प्राइस होलसेल मॉल याने WAL MART INDIA PVT,LTD में 16 सितंबर को एक कस्टमर ने समान खरीदा  NUTRAJ signature,Walnut kernels,Recipe अखरोट। इस पैकेट को खोलने से मिला बिलबिलाते काले कीड़े से भरा अखरोट, कस्टमर देख कर अचंभित हो गया। तुरंत उसने बेस्ट प्राइज को कॉल किया और बताया कि आपके वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से मैंने सामान खरीदा था तारीख 16 सितंबर 2021 को जिसमें चार पैकेट अखरोट खरीदे थे उस अखरोट पैकेट में काले कीड़े बिलबिला रहे हैं जिस पर वॉलमार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने कहा कि आप अखरोट का पैकेट ले आइए हम आपको दूसरा दे देंगे। अब कभी भी आकर ले जाइए दूसरी पैकेट। कस्टमर ने उन कर्मचारियों के व्हाट्सएप में वीडियो और तस्वीरें भेजा जैसा की उन्होंने कहा था उस अखरोट पैकेट का।

कस्टमर ने बताया कि वह 16 सितंबर को बेस्ट प्राइस सामान खरीदने गया था और करीबन 3138.04रुपया का सामान खरीदा है जिसमें चार – पांच पैकेट यही अखरोट का पैकेट खरीदा था, जिस को घर ले जाने के बाद अखरोट पैकेट खोला वह पैकेट प्लास्टिक में हवा भरा हुआ था और खाने से बहुत ही खराब था आधे को खाए और बाकी खुला अखरोट को फेंक दिया। दूसरे पैकेट खोल कर देखें तो  पैकेट वह भी खराब निकला इतना ही नहीं बल्कि बिल बिलाते काले कीड़े से भरा अखरोट मिला । देख कर वह कस्टमर और उसके परिवार अचंभित हो गए। कस्टमर ने तुरंत बेस्ट प्राइस फोन लगाया और पूरी बात बताई जिस पर इस मार्ट के कर्मचारियों ने यह कहा गया कि आप माल वापस ले आइएगा उस पैकेट को और बदले में हम आपको दूसरी पैकेट दे देंगे। लेकिन यह बात शाम 7: 30बजे की है। कस्टमर तुरंत जाना चाहा पर सामने बारिश होने से नही जा सका समान को वापस करने को।

हम बता दें कि यह मॉल बहुत ही बड़ा है और रायपुर ही के ही नहीं बल्कि अन्य जिले के भी लोग थोक के माल खरीदते हैं, इतना ही नहीं बल्कि बड़े से छोटे व्यापारी भी थोक के समान खरीददारी कर ले जाते हैं। कई अपने दुकान में भरते हैं और कई अपने घरेलू उपयोग के लिए खरीददारी करते हैं। व्यापारी अपने दुकान मे लेजाकर समान को आम जनता के बीच बेचते हैं।

NUTRAJ signature,Walnut kernels,Recipe अखरोट  पैकेट को खोलने से मिला बिलबिलाते काले कीड़े से भरा अखरोट

इस अखरोट पैकेट में किम्मत छपा है 299रुपया । इस मॉल में होलसेल रेट में समान  बिक्री होती है। यहां काफी भीड़ लगी रहती है कस्टमर की। 

यह वाल मार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस तरह का खराब समान बेचने को मजबूत क्यों है, बेचकर किसकी जेब भर रहा है यह समझ से परे है। लोग ऐसे समान को खरीद कर खाकर बीमार पड़ सकते हैं। इस तरह का लापरवाही , इसका जिम्मेदार कौन हैं!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT