नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने हीरापुर में नागरिको को नगर निगम द्वारा 21.25 लाख में व्यवस्थित व विकसित प्रियदर्षिनी उद्यान का लोकार्पण कर दी शानदार सौगात
HNS24 NEWS September 8, 2021 0 COMMENTSरायपुर – आज संध्या प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं विकास, श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 8 के लोककर्म विभाग द्वारा वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में 21 लाख 25 हजार रू. में सामाजिक कार्यकर्ता पूजा देवांगन के घर के समीप बाउंड्रीवाल निर्माण, उद्यान के भीतर बाहर पेवर कार्य, लाईटिंग, सुन्दर पेंटिंग का कार्य ओपन जिम स्थापना, खेलकूद उपकरण सामग्रियों से सुसज्जित नवीन स्वरूप में विकसित प्रियदर्षिनी उद्यान का लोकार्पण कर नागरिको को राजधानी शहर में एक और शानदार सौगात नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, राज्य अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, आयुक्त प्रभात मलिक, निगम उद्यानिकी पर्यावरण विभाग अध्यक्ष श्री सुरेष चन्नावार, जोन 8 अध्यक्ष घनष्याम छत्री, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा देवांगन, पार्वती जाघव, पूजा सिंह, सुश्री अनिता, पुष्पा, हैप्पी भाई, नवीन चंद्राकर, जोन 8 के जोन कमिष्नर अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा सहित बडी संख्या में उपस्थित हीरापुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के गणमान्य जनों, महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं, नवयुवकों की उपस्थिति के मध्य दी ।
इस अवसर पर नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. डहरिया ने हीरापुर निवासी महिला सामाजिक कार्यकर्ता पूजा देवांगन एवं उनकी टीम की महिलाओं की मेहनत, ईमानदारी जागरूकता, सक्रियता को प्रियदर्षिनी उद्यान को नया स्वरूप देने का श्रेय दिया। उन्होने कहा कि जननायिका पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाॅधी के नाम से विकसित किये गये प्रियदर्षिनी उद्यान को दिया गया नया स्वरूप एवं सौंदर्यीकरण राजधानी के हीरापुर क्षेत्र के लिये विकास हेतु मील का नया पत्थर सिद्ध होगा। मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया ने हीरापुर एवं उसके आस पास के उद्यानों को भी इसी प्रकार सवारने कहा । मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल ने नगरीय क्षेत्रों का गुणवत्ता पूर्ण विकास करवाने के निर्देष दिये है। नागरिको को मूलभूत सुविधाएं मिले एवं नगरवासियों के जीवन स्तर में सुधार हो इसके लिए लगातार कार्य किये जा रहे है। इंग्लैण्ड, स्वीड्न जैसे विकसित देषों की तर्ज पर राजधानी रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था मैकनाईज्ड सफाई स्वीपिंग मषीनों से करवायी जा रही है। इससे तेजी से और श्रेष्ठ तरीके से सफाई देखने को मिलती है। राज्य में अमृत मिषन के कार्य तेजी से करवाये जा रहे है। स्वच्छता के क्षेत्र में देष में राज्य की नगरीय निकाय को प्रथम स्थान मिला है एवं रायपुर नगर निगम की सफाई में ग्रेडिंग में सुधार होकर देष में रायपुर शहर 21 वें नंबर पर है। इसमें आगे और अधिक सुधार किया जायेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल स्वयं नगरीय क्षेत्र पाटन के जनप्रतिनिधि है, वे नगरीय निकाय क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी देने सहित उनके शीघ्र व उचित समाधान हेतु भी आवष्यक निर्देष एवं सुझाव देते रहते है। मुख्यमंत्री के निर्देष अनुसार नगरीय क्षेत्रों में सफाई, स्ट्रीट लाईट, सडक पेयजल को नागरिको को लगातार गुणवत्ता युक्त तरीके से उपलब्ध करवाना नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग द्वारा सुनिष्चित करवाया जा रहा है। अगले वर्षो में नगरीय निकायों की जनसमस्याओं का और अधिक तेजी से समाधान करवाया जायेगा।
सभापति प्रमोद दुबे ने सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री पूजा देवांगन की सक्रियता को प्रियदर्षिनी उद्यान के विकास हेतु सराहा । सभापति दुबे ने कहा कि कुछ लोग भले ही भ्रांति फैला रहे हों किंतु वे दावे के साथ कह सकते है कि रायपुर शहर की जनता को नगर निगम द्वारा प्रतिदिन उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल की गुणवत्ता आस पास के विभिन्न राज्यों में दिये जा रहे पेयजल की गुणवत्ता से भी कही बेहत्तर है। उन्होने कहा कि नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम को सडक नाली, स्ट्रीट लाईट, पेयजल, सफाई हेतु लगातार पर्याप्त राषि दी जा रही है। सुबह से रात तक 495 गाडियां सफाई व्यवस्था में निरंतर कार्य कर रही है। 4 हजार करोड़ की विस्तृत वृहद योजना से राजधानी शहर की सफाई मषीनीयुक्त तरीके से करवायी जा रही है। अब खारून नदी में नालो का गंदा पानी नहीं मिल रहा है। 265 करोड में एसटीपी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। स्वच्छता में छत्तीसगढ राज्य को देष में पहले पायदान पर पहुंचाने का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया को जाता है।
राज्य अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष श्री महेन्द्र छाबडा ने कहा कि प्रियदर्षिनी उद्यान को सुन्दर रूप से संवारने का श्रेय मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता पूजा देवांगन एवं उनकी टीम को जाता है। उन्होने राज्य के नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया की कार्यप्रणाली को सराहा एवं कहा कि मंत्री जी के निवास में विकास की मांग करने वाला कोई भी नागरिक कभी भी खाली हाथ नहीं लौटाया जाता । मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया के नेतृत्व में कोरोना काल के दौरान भी प्रदेष के नगरीय क्षेत्रों में गजब का विकास किया है। कार्यक्रम में योजना के बारे में विस्तृत जानकारी जोन कमिष्नर अरूण धुव्र ने दी ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल