निरीक्षक तरुणा साहू प्रभारी रेल सुरक्षा बल राजनांदगाव की तत्परता,प्लेटफार्म 1 में ही नवजात बालिका का हुआ जन्म
HNS24 NEWS April 30, 2024 0 COMMENTSराजनांदगांव :निरीक्षक तरुणा साहू प्रभारी रेल सुरक्षा बल राजनांदगाव में हाल ही पदस्थ हुई हैं। ऊर्जावान निरीक्षक तरुणा साहू के बारे में कोन नहीं जानता है। राजनांदगाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के द्वारा दिनांक 29.4.2024 के रात्रि 11बजे की बात है। उनको सूचना मिली की प्लेटफार्म नंबर एक पर एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया है, सूचना मिलते ही मौके पर उपस्थित बल के साथ रेल सुरक्षा बल पोस्ट वप्रभारी तरुणा साहू के नेतृत्व में महिला स्टाफ आरक्षक ललिता ध्रुव तथा,आरक्षक प्रमोद यादव , आरक्षक आर पी गागरे व अन्य स्टाफ पहुंचे और उक्त महिला को आसपास की महिलाओ के साथ प्रसवपीड़ा के दौरान प्रसव में मदद किए।
रेलवे स्टेशन राजनांदगांव प्लेटफार्म नंबर 1 में ही नवजात बालिका का जन्म हुआ ,उचित स्वास्थ्य लाभ के लिए पोस्ट प्रभारी तरुणा साहू के द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस बुलाकर जच्चा बच्चा को जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया।
बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम अनिता मनिक उम्र 20 वर्ष पति छबि मलिक थाना बलांगीर उड़ीसा , जो पैदापल्ली से रायुपर के लिए अहमदाबाद एक्सप्रेस से जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे थे प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण रेलवे स्टेशन राजनांदगांव में ही प्लेट फार्म 1 नम्बर में उतर गए थे।