November 21, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर : दिनांक 4 सितंबर, भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की कक्षाओं के लिए 25% सीट वृद्धि की मांग मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कोविड-19 के चलते परीक्षाओं की व्यवस्था की गई उसमें अधिकतम छात्र उच्चतम प्राप्तांक से उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश में 90% से ऊपर अंक लिए हुए छात्र को भी प्रवेश के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं महाविद्यालय निर्धारित सीटों के चलते बाकी छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने में अपनी असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं।

अग्रवाल ने आज इस विषय में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को पत्र लिखकर कहा कि कोविड के चलते एवं परीक्षा व्यवस्थाओं के कारण इस वर्ष छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल 12वीं का रिजल्ट बहुत ही उत्कृष्ट रहा है। अधिकांश छात्र छात्राएं 92 % से भी ऊपर अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य शिक्षा बोर्ड में अध्यनरत पर प्रदेश के छात्र-छात्राएं का प्रतिशत उनके परीक्षा व्यवस्थाओं के चलते कम रहा है।

अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदित छात्रों में छत्तीसगढ़ बोर्ड के उत्तीर्ण अधिकांश छात्र, छात्राओ को बीएससी, बीकॉम, बीए, बीसीए, बीबीए सहित अन्य प्रथम वर्ष के कक्षाओं में प्रवेश तो मिल रहा है पर अन्य बोर्ड सहित छत्तीसगढ़ बोर्ड के कम अंक वाले छात्र एडमिशन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। महाविद्यालय भी सीटों के निर्धारित प्रक्रिया के चलते चाह कर भी छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दे पा रहे हैं।
अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि, प्रवेश के लिए भटकते छात्रों के मानवीय स्थिति को देखते हुए व प्रदेश का हर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करें इस हेतु प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के कक्षाओं के लिए इस वर्ष 25% अतिरिक्त सीट स्वीकृत करने का निर्णय लेकर आदेश जारी करें इससे प्रदेश के सभी बच्चों का जो उच्च शिक्षा अध्ययन करना चाहते हैं उन्हें प्रवेश मिल सके।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT