पुराने चाकूबाजों सहित गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को थाना हाजिर कर परेड़ लेने के साथ ही, दी जा रहीं है समझाईश
HNS24 NEWS September 3, 2021 0 COMMENTSरायपुर – अपराधों पर नियंत्रण विशेषकर चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के निर्देश में पिछले 05 वर्ष में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों तथा थाना क्षेत्र के गुण्डा तत्व के लोगों की सूची तैयार की गयी है। जिन्हें बारी – बारी से थाना बुलाकर समझाईश दी जा रहीं है एवं अपराध में संलिप्त पाए जाने पर कार्यवाही भी की जाएगी। इसके अलावा इन पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर वाउण्ड ओवर की कार्यवाही भी प्रारंभ की जा रहीं है, जिसमें इन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष निश्चित राशि की गारंटी लेनी पड़ेगी। भविष्य में शांति भंग करने अथवा अपराध कारित करने पर उक्त राशि जप्त भी कर ली जाएगी। इसी क्रम में *विगत 02 दिवस में 118 एवं आज दिनांक को 113 सहित अब तक कुल 231 पुराने चाकूबाजों, गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को थाना हाजिर कर उनकी परेड़ लेने के साथ ही सख्त समझाईश दी जाकर अब तक कुल 38 लोगों के विरूद्ध वाउण्ड ओवर की कार्यवाही भी की गई।* पुलिस द्वारा इन्हें समझाईश दी जा रहीं है कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें थाना उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल थाना उपस्थित होवें तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। रायपुर पुलिस का उक्त अभियान कार्यवाही लगातार जारी है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम