November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 2 सितम्बर 2021/छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की गणना हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित छत्तीसगढ़ क्वान्टीफायबल डाटा आयोग का गठन किया गया। इसका कार्यालय पी.डब्लू.डी चैक, सागौन बंगला परिसर, कटोरा तालाब, रायपुर में प्रारंभ हो चुका है। सर्वेक्षण का कार्य पूरे प्रदेश में दिनांक 1 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है ।

अपर कलेक्टर, रायपुर बी.सी. साहू ने बताया कि रायपुर जिले में इस सर्वेंक्षण के लिए नगर निगमों में 21 नोडल अधिकारी तथा 77 सुपरवाईजर बनाये गये। इसी तरह जिले के अन्य नगरीय निकायों और पंचायतों के लिए 10 नोडल अधिकारी और 36 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। इस तरह जिले में 12 नोडल अधिकारी और 31 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है।

उन्होंने बताया कि सर्वेंक्षण हेतु चिप्स द्वारा सीजीक्यूडीसी (ब्ळफक्ब्द्ध नाम से मोबाईल एप्प तैयार किया गया । इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल किया जा सकता है। इस मोबाईल एप्प को इंस्टाल करने के बाद एप्प में आवेदक को पंजीयन करना है । पंजीयन हेतु एप्प में लॉगिन के लिए चार विकल्प दिये गये हैः आधार कार्ड के द्वारा लांगिन, राशन कार्ड के नंबर के आधार पर लॉगिन, राशन कार्ड के मुखिया के मोबाईल नं के आधार पर लॉगिन अथवा उपरोक्त में से कोई भी प्रमाण नही होने की दशा में आपके स्वयं के मोबाईल के आधार पर लॉगिन कर सकते है।

लॉगिन उपरांत एप्प में एक प्रपत्र में आवेदक से संबंधित जानकारी जिसमें नाम, पिता/पति का नाम, वार्षिक आय, परिवार के सदस्यों की संख्या, वार्ड/ग्राम पंचायत, जनपद, जिला आदि की जानकारी भर कर अपलोड करना है। आवेदक के द्वारा अपलोड की गई जानकारी संबंधित आवेदक के ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगरीय निकाय के वार्ड के लिए नियुक्त किये गये सुपरवाईजर के पास स्वतः फारवर्ड हो जायेगी।

आवेदक के क्षेत्र में अधिकृत सुपरवाईजर के पास जैसे ही आवेदक की जानकारी प्राप्त होगी, वह उसका सत्यापन करेगा । तत्पश्चात् डाटा सर्वर में सुरक्षित रहेगा । जिसके माध्यम से राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो की गणना में प्राप्त जानकारी शासन के लिए सहायक होगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT