परीक्षा व्यवस्था में एकरूपता हो प्रतिस्पर्धा के युग में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ – संजय श्रीवास्तव
HNS24 NEWS September 1, 2021 0 COMMENTSरायपुर : रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के लिए परीक्षा व्यवस्था में एकरूपता होनी चाहिए चाहे वह छात्र किसी भी विश्वविद्यालय के अधीन परीक्षा में शामिल हो रहा हो।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है की किसी विश्वविद्यालय का कोई छात्र किसी एक परीक्षा को घर में बैठकर ऑनलाइन दे रहा है वही दूसरे विश्वविद्यालय का छात्र वहीं परीक्षा ऑफलाइन यानी सेंटरों पर बैठ कर देगा । उन्होंने कहा कि यह सामान्य सी बात है कि ऑनलाइन परीक्षाओं में छात्र किस वातावरण में परीक्षा देता है और वही छात्र ऑफलाइन व्यवस्था में किस वातावरण में परीक्षा देगा ।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की प्रतिस्पर्धा के इस युग में प्रत्येक छात्र एक एक नंबर के लिए मेहनत करता है क्योंकि यह उसके भविष्य का सवाल रहता है और ऐसे समय में किसी एक परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दोहरा मापदंड अपनाना उनकी बौद्धिक क्षमता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है ।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी परीक्षाओं की एक समान व्यवस्था होनी चाहिए । यदि रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा होती है तो इस विश्वविद्यालय के छात्रों का नुकसान होगा । उन्होंने कहा कि यह नहीं होने दिया जाएगा
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने उच्च शिक्षा विभाग एवं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है की तत्काल ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करें या फिर राज्य के अंदर सभी छात्रों के लिए एक समान व्यवस्थाएं बनाएं ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल