जब हाई कमान कहेंगे तब में इस पद को त्याग दूंगा : सीएम भूपेश बघेल
HNS24 NEWS August 25, 2021 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान जब हाई कमान कहेंगे तब में इस पद को त्याग दूंगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौट आए माना एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बयान में कहा दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई, वहां पर पुनिया जी,केसी वेणुगोपाल जी से मुलाकात हुई, उन्होंने कहा हमारे नेता राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया हूं। उन्होंने कहा सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने मुझ जैसे किसान को सरकार की जिम्मेदारी सौंपी है। यह सरकार किसानों की है आदिवासियों की है छत्तीसगढ़ की जनता की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा बहुत शानदार ढंग से सरकार काम कर रही है और मैंने पहले भी कहा था राष्ट्रीय नेता का जब तक आदेश है तब तक में इस पद पर हूं , जब वह कहेंगे तब में इस पद को त्याग दूंगा।
ढाई ढाई साल मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार करते हुए कहा जो ढाई साल का आलाप राग रहे हैं वह कभी इस पर सफल नहीं होंगे, जो लोग ढाई ढाई साल का राग अलाप रहे हैं वह राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं इस बारे में पुनिया जी ने स्पष्ट कर दिया है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौटने पर माना एयरपोर्ट में स्वागत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी नारे लगाए जा रहे थे और अंदर खड़े वशिष्ठ विधायक स्वागत करने के लिए कतार लगी थी, विधायक बृहस्पति सिंह भी स्वागत के लिए पहुंचे हुए थे। स्वागत के लिए मंत्री भी पहुंचे हुए थे।
हम बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की स्वागत के लिए आज कार्यकर्ताओं की भारी भीड़, लोगों ने नारे लगाए , फूल मालाओं से स्वागत किया गया, खुशी का माहौल था ।
सीएम भूपेश बघेल ढाई ढाई साल की मुद्दा को लेकर कुर्सी त्याग करने की बयान दे रहे थे तब सीएम भूपेश बघेल के चेहरे में किसी प्रकार की कोई शिकन नहीं थी वह हंसते हुए मुस्कुराते हुए बयान दे रहे थे , उनका छत्तीसगढ़ की विकास से, छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों से जुड़ाव है ,पद की मोह नहीं।सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन बीते 23 अगस्त को था।