मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं इस खबर से प्रदेश में मची खलबली…
HNS24 NEWS August 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं इस खबर से प्रदेश में मची खलबली। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कल हाईकमान से मुलाकात कर सकते हैं दोनों को हाईकमान ने बुलाया है दिल्ली। अंदर की खबर है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा हाईकमान तक पहुंची, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दोनों नेता को साथ ले जाकर राहुल गांधी से मुलाकात करवा सकते हैं। ताकि 2023 के चुनाव की तैयारी में कोई चूक ना हो और प्रदेश में एक बार फिर काग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में तेज रफ्तार तभी ली जब विधायक बृहस्पति सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर जान से मरवाने का आरोप लगाया था ,हालाकि बाद में विधायक बृहषपति सिंह ने विधानसभा में अपने बयान को खारिज भी कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक यह भी बात सामने आई है कि ढाई ढाई साल फार्मूला के चलते अंदरुनी नाराजगी चल रही है, 17 जून 2021 को भूपेश बघेल के ढाई साल पूरे हो चुके हैं उसके बाद प्रदेश में ढाई ढाई साल फार्मूला ने तुल पकड़ ली।
कांग्रेस के आलाकमान ने कभी खुलकर इस बात की चर्चा नहीं की और प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने साफ तौर पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि ढाई ढाई साल कोई फार्मूला नहीं है, सरकार 5साल की होती है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ढाई ढाई साल फार्मूले पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए एयरपोर्ट में पूर्व मे कहा था कि हाईकमान जो निर्देश करेगा मैं उसको मानूंगा पर मंत्री टी एस सिंहदेव की बात करें तो उन्होंने कभी ढाई ढाई साल फार्मूला को नकार नहीं पाए। मंत्री टी एस सिंहदेव के तेवर तल्ख है।
दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा राहुल जी के साथ बैठक होगी।
राहुल के साथ होगी बैठक -भूपेश
कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी राहुल गांधी, केसी वेणु गोपाल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ बैठक होगी।
टीएस सिंहदेव के भी बैठक में शामिल होने के सवाल पर कहा सीएम ने कि मुझे केवल राहुल गांधी के साथ बैठक की सूचना मिली है। कोरोना काल के बाद पहली बार दिल्ली जा रहा हूँ। बीच में हिमाचल जाना हुआ था। उस दौरान प्रियंका जी से मुलाकात हुई थी।
सूत्रों की बात फिर से कहें तो कल हाईकमान अपना फैसला सुनाएगी।सूत्रों का कहना है कि कल आखरी मैच है...
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल