November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर 23 अगस्त 2021/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर के समीप बहने वाली खारून नदी के महादेव घाट पर आज पहली बार नौकायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने महादेव घाट पहुंचकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यहां का सुरम्य माहौल कश्मीर के डच झील से कम नहीं है। सुंदर फूलों से सजी सुसज्जित नौका देखते ही बन रही है।

मुख्यमंत्री ने इस अभिनव प्रतियोगिता के आयोजकों और इसमें भाग लेने वाले नाविको को अपना शुभ आशीष दिया। प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक  विकास उपाध्याय, महापौर नगर निगम रायपुर  एजाज ढेबर, सभापति  प्रमोद दुबे, एल्डरमैन, पार्षद गण, कलेक्टर  सौरभ कुमार, नगर निगम आयुक्त  प्रभात मलिक सहित नदी के दोनों किनारों में नागरिकगण भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में मोहन धीवर, नीलकमल निषाद ,लक्की धीवर टेकराम धीवर, पुरुषोत्तम धीवर, मोहन धीवर, गौतम धीवर,मंगलू, धीवर,नागेश्वर ,मोहित धीवर, सूरज ,नारायण ,भोलाराम, ढालूराम ,अजय, माखन धीवर, लोकनाथ, सूरज ,सुनील, शेष नारायण, अशोक ,पुनाराम, गोविंद, पुरुषोत्तम, ,रमेश, नरहरी सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT