एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपियों जो पुलिस ने पकड़ा : खमतराई पुलिस
HNS24 NEWS February 21, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर एटीएम कार्ड बदलकर बिलासपुर में 7 और रायपुर में 5 वारदात को अंजाम देने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपी को खमतराई पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 70 हजार, 12 नग एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल, कपड़ा व कार जब्त किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी शेख आरिफ हुसैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम विनोद गौतम (28) निवासी गुड़गांव दिल्ली व अजीमुल अली (32) निवासी गुड़गांव थाना दरियागंज है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी वर्ष 2014 से ठगी के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मुख्य आरोपी विनोद गौतम ठगी के पैसों ही दिल्ली के दिलशाद गार्डन में मकान बनाया है। वही ठगी के पैसों से अपनी 5 बहनों की शादी भी किया है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी दो महीने का टारगेट लेकर रायपुर आए थे और होटल में रुके थे। पहली वारदात 17 फरवरी को अंजाम दिए थे। जब दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे तभी पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।